इटावा : यूपी में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है तो कई परेशानियां भी खड़ी हो गई हैं. अधिकरतर जिलों में जलभराव से दिक्कतें बढ़ रही हैं. कई जगह तो लोगों की जान मुसीबत में पड़ जा रही है. ऐसा ही देखने को मिला इटावा में. जहां मरीज को लेकर जिला अस्पताल के लिए एंबुलेंस मैनपुरी फाटक अंडरपास में फंस गई. एंबुलेंस को धक्के लगाकर बाहर निकाला गया लेकिन वह दोबारा स्टार्ट नहीं हुई. बाद में मरीज को दूसरी एंबलेंस से अस्पताल भेजा गया.
कई वर्षों पहले सपा सरकार में इस मैनपुरी फाटक अंडरपास का निर्माण कराया गया था. सिस्टम अच्छा न होने के कारण यह अंडर पास फेल हो गया. हर साल इस अंडरपास में बड़ी संख्या में वाहन फंसते रहते हैं. हर वर्ष तेज बारिश में स्कूली बसें और एम्बुलेंस फंस बारिश के पानी में फंसकर बंद हो जाती हैं. इसके बाद काफी मशक्कत के बाद वाहन बाहर निकाले जाते हैं.
शुक्रवार को बाबरपुर की एक महिला को महेवा सीएचसी से इटावा जिला अस्पताल के लिए एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था. मैनपुरी फाटक अंडरपास में भरे पानी में एंबुलेंस फंस गई. करीब 20 मिनट की कोशिश के बाद एंबुलेंस को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन फिर गाड़ी स्टार्ट ही नहीं हुई. जिसके बाद एंबुलेंस चालक ने सूचना देकर दूसरी एंबुलेंस बुलाई. फिर मरीज को दूसरी एंबुलेंस में शिफ्ट कर जिला अस्पताल भेजा गया.
जिला प्रशासन हर बार दावे करता है और नई-नई तरकीबें निकलता है लेकिन बारिश में सबकुछ फेल हो जाता है. मैनपुरी फाटक अंडरपास में जलभराव की समस्या का अब तक समाधान नहीं निकला.