अलवर. शहर में पेयजल समस्या बढ़ती ही जा रही है. शहरवासियों को रोजाना अधिकारियों के पास चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, लेकिन अधिकारियों के पास से उन्हें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. अब कॉलोनियों में अवैध बोरिंग खोदकर पानी का कारोबार किया जा रहा है. वार्ड नंबर 34 के विवेकानंद नगर कॉलोनी के लोगों ने सोमवार को पार्षद रवि मीणा के नेतृत्व में इसकी शिकायत जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता से की.
पार्षद रवि मीणा ने बताया कि इस वार्ड के मीणा मंदिर पर लगातार पांच साल से ज्यादा समय से बोरिंग चल रही है. इससे वार्ड के 500 घरों को पानी की सुविधा मिल रही थी, लेकिन पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में लोगों ने अवैध बोरिंग कर टैंकर भरने का कारोबार शुरू कर दिया. पार्षद ने बताया कि रोजाना अवैध बोरिंग से 150 से ज्यादा टैंकर शहर भर में सप्लाई हो रहे हैं. इसके चलते इस क्षेत्र का जल स्तर नीचे गिरता जा रहा है. इससे इस वार्ड की जनता को पानी नहीं मिल पा रहा.
पढ़ें: अलवर में जलसंकट: पानी की टंकी पर चढ़कर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि अब मीणा मंदिर पर चल रहे बोरिंग में भी जल स्तर सूख गया है. पार्षद ने बताया कि इस समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया गया है और मांग की है कि ऐसे टैंकरों को बैन किया जाए. इसके साथ ही इस क्षेत्र की बोरिंग को रिबोर करवाया जाए, जिससे वार्ड की जनता को पानी मिल सके. इस दौरान वहां अन्य वार्डों के लोग पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए.
इस मौके पर शहरवासियों के साथ नगर निगम के प्रथम नेता प्रतिपक्ष विक्रम यादव भी मौजूद रहे. यादव ने बताया कि अलवर शहर में पानी की समस्या विकराल रूप ले रही है. आए दिन अधिकारियों के पास शहर के विभिन्न वार्ड के लोग जल की समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं. पार्षद रवि मीणा ने कहा कि हमें आश्वासन मिला है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएगा. साथ ही अधिकारी खुद इस मामले की जांच करेंगे और इसके बारे में पार्षद को बताएंगे.
यह भी पढ़ें:अलवर में गंदा पानी पीने की मजबूरी, महिलाएं पहुंची जलदाय विभाग के कार्यालय, दी आंदोलन की धमकी
बाल्टियां लेकर पहुंचे कार्यालय: जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर शहर के विभिन्न वार्डों के लोग बाल्टी, नली और मटकी लेकर पहुंचे. लोगों का कहना है कि कई महीनों से उनके वार्ड में पानी की समस्या चल रही है. यहां आने के बाद अधिकारियों से मात्र आश्वासन मिलता है.