ETV Bharat / state

जलदाय मंत्री ने अधिकारियों को चेताया, आपके काम की हो रही निगरानी, पार​दर्शिता से करें काम - MEETING OF WATER SUPPLY MINISTER

जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने जैसलमेर, बाड़मेर और बालोतरा जिलों के अधिकारियों की बैठक ली और जल जीवन मिशन के काम की समीक्षा की .

Meeting of Water Supply Minister
जलदाय विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते मंत्री चौधरी (ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2024, 7:06 PM IST

जैसलमेर: जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर जिलों की विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि उनके काम की पूरी जांच और निगरानी की जा रही है, इसलिए पारदर्शिता से काम करें. बैठक में विभाग की महत्वपूर्ण गतिविधियां जैसे जल जीवन मिशन, अमृत 2.0 योजना सहित विभागीय योजनाओं और परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई.

मंत्री चौधरी ने बैठक में कहा कि आमजन तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे जल जीवन मिशन के तहत मार्च 2024 से पहले जो भी कार्य घर-घर जल कनेक्शन के हुए हैं, उसमें पानी चालू करवाएं. उन्होंने यह भी कहा कि मार्च 2024 के बाद इस योजना में जो कार्य हुए हैं, उसकी गुणवत्ता और कनेक्शनों की डिजायन आदि की जांच कराई जाएगी, इसलिए सभी इंजीनियर पूरी पारदर्शिता के साथ काम करें.

पढ़ें: जलदाय मंत्री कन्हैयालाल बोले-पानी चोरी पर दर्ज करवाएं एफआईआर, चलाएं अभियान

अधूरे काम जल्दी पूरे करें: मंत्री चौधरी ने तीनों जिलों के जल जीवन मिशन और अमृत 2.0 योजना के कामों की समीक्षा की और कहा कि बकाया काम निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे कर लिए जाएं. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ठेकेदारों पर लगाएं पैनल्टी: जलदाय मंत्री ने कहा कि सरकार की प्रतिबद्वता है कि प्रदेश का हर नागरिक स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल सुविधाओं का लाभ उठाएं. उन्होंने हिदायत दी कि जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट के तहत जिन ठेकेदारों ने समय पर कार्य नहीं किया हैं उन पर भारी पैनल्टी लगाएं और काम को पूरा करवाएं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में भ्रमण कर जल जीवन मिशन में जिन घर में जल कनेक्शन हुए हैं उनके पानी के प्रेशर की जांच कराएं. इस कार्य को भी वे प्राथमिकता से कराएं.

यह भी पढ़ें: जलदाय मंत्री ने जीत पर जनता का जताया आभार, बेनीवाल पर कही ये बात

जनप्रतिनिधियों का लें पूरा सहयोग: जलदाय मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि क्षेत्र में चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन में विधायकों के साथ ही जनप्रतिनिधियों का पूरा सहयोग लें. मंत्री ने कहा कि अभियंता अपने क्षेत्र के खराब नलकूपों, हैण्डपम्पों को चालू करवाने के लिए पूरी कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि उन्हें बजट उपलब्ध कराया जा सकें. बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी, शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, जिला प्रमुख जैसलमेर प्रताप सिंह सोलंकी और जिला कलक्टर प्रताप सिंह सहित जलदाय विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. उन्होंने अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याएं रखीं.

जैसलमेर: जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर जिलों की विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि उनके काम की पूरी जांच और निगरानी की जा रही है, इसलिए पारदर्शिता से काम करें. बैठक में विभाग की महत्वपूर्ण गतिविधियां जैसे जल जीवन मिशन, अमृत 2.0 योजना सहित विभागीय योजनाओं और परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई.

मंत्री चौधरी ने बैठक में कहा कि आमजन तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे जल जीवन मिशन के तहत मार्च 2024 से पहले जो भी कार्य घर-घर जल कनेक्शन के हुए हैं, उसमें पानी चालू करवाएं. उन्होंने यह भी कहा कि मार्च 2024 के बाद इस योजना में जो कार्य हुए हैं, उसकी गुणवत्ता और कनेक्शनों की डिजायन आदि की जांच कराई जाएगी, इसलिए सभी इंजीनियर पूरी पारदर्शिता के साथ काम करें.

पढ़ें: जलदाय मंत्री कन्हैयालाल बोले-पानी चोरी पर दर्ज करवाएं एफआईआर, चलाएं अभियान

अधूरे काम जल्दी पूरे करें: मंत्री चौधरी ने तीनों जिलों के जल जीवन मिशन और अमृत 2.0 योजना के कामों की समीक्षा की और कहा कि बकाया काम निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे कर लिए जाएं. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ठेकेदारों पर लगाएं पैनल्टी: जलदाय मंत्री ने कहा कि सरकार की प्रतिबद्वता है कि प्रदेश का हर नागरिक स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल सुविधाओं का लाभ उठाएं. उन्होंने हिदायत दी कि जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट के तहत जिन ठेकेदारों ने समय पर कार्य नहीं किया हैं उन पर भारी पैनल्टी लगाएं और काम को पूरा करवाएं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में भ्रमण कर जल जीवन मिशन में जिन घर में जल कनेक्शन हुए हैं उनके पानी के प्रेशर की जांच कराएं. इस कार्य को भी वे प्राथमिकता से कराएं.

यह भी पढ़ें: जलदाय मंत्री ने जीत पर जनता का जताया आभार, बेनीवाल पर कही ये बात

जनप्रतिनिधियों का लें पूरा सहयोग: जलदाय मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि क्षेत्र में चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन में विधायकों के साथ ही जनप्रतिनिधियों का पूरा सहयोग लें. मंत्री ने कहा कि अभियंता अपने क्षेत्र के खराब नलकूपों, हैण्डपम्पों को चालू करवाने के लिए पूरी कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि उन्हें बजट उपलब्ध कराया जा सकें. बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी, शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, जिला प्रमुख जैसलमेर प्रताप सिंह सोलंकी और जिला कलक्टर प्रताप सिंह सहित जलदाय विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. उन्होंने अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याएं रखीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.