नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित हाई राइज सोसाइटी साया गोल्ड (Saya Gold Indrapuram Ghaziabad) में पेट दर्द और उल्टी से संबंधित मरीज सामने आ रहे हैं. शनिवार को भी सोसाइटी में पेट दर्द, दस्त, उल्टी से संबंधित कुल 9 मरीज सामने आए हैं. वर्तमान में तीन मरीज विभिन्न निजी अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि सोसाइटी में 26 एक्टिव मरीज हैं.
बता दें 3 मई से स्वास्थ्य विभाग कि डॉक्टरों की टीम लगातार सोसाइटी में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रही है. सोसाइटी में हजार से अधिक लोग बीमार पड़ चुके हैं. जिला सर्विलांस अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक 9 मई 2024 को 8 पानी के नमूने लिए गए थे, जिसमें से तीन नमूने असंतोषजनक पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेंटेनेंस स्टाफ को टैंकों की साफ सफाई और क्लोरिनेशन के साथ-साथ सोसाइटी निवासियों के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का निर्देशित दिया गया है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में पानी की गुणवत्ता की जांच, पीने योग्य नहीं है शिप्रा रिवेरा और एक निजी स्कूल का पानी
सोसायटी के प्रभारी ने बताया कि वाटर मैनेजमेंट सिस्टम के पूर्ण रूप से सेनेटाइज होने तक प्लाटों में रहने वाले निवासियों के लिए अभी अन्य माध्यमों से ही पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. गाजियाबाद के जिला सर्विलांस अधिकारी के राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक गर्मी के मौसम में बीते कुछ दिनों से गाजियाबाद के विभिन्न रिहायशी इलाकों में स्थित सोसाइटियों और अपार्टमेंट्स में लगातार दूषित पेयजल की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिल रही है. इंदिरापुरम स्थित हाई राइज सोसाइटी में भी दूषित पेयजल का इस्तेमाल करने से लोगों को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां का सामना करना पड़ा है.
जिला सर्विलांस अधिकारी के मुताबिक जिले की सभी सोसाइटियों, अपार्टमेंट्स, स्विमिंग पूल, वॉटर प्लांट, आइस फैक्ट्रियां, हॉस्टल समेत शैक्षिक संस्थाओं को वाटर मैनेजमेंट सिस्टम और सीवेज सिस्टम की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: गाजियाबादः जांच में पानी का सैंपल फेल, कई गुना बढ़ा मिला TDS और क्लोराइड