लखनऊ: पांच दिन पहले लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ व नौ पर ट्रेन के इंतजार में सो रहे यात्रियों पर सफाईकर्मियों ने पानी डालकर जगाया था. यह वीडियो वायरल हो गया था जिसके बाद देश भर में रेलवे की खूब किरकिरी हुई थी. इस मामले की पड़ताल के बाद गुरुवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा ने सफाई एजेंसी पर 10000 रुपये का जुर्माना लगाया, साथ ही दोबारा शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग स्टेशन पर सफाईकर्मियों के यात्रियों पर पानी डालने का वीडियो बीते शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सामने आया था. राजू यादव नाम के व्यक्ति ने डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा को वीडियो शेयर किया था, जिसमें सफाईकर्मी प्लेटफॉर्म धुलने के लिए सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर जगा रहे थे. प्लेटफॉर्म आठ व नौ नंबर की तरफ खम्मनपीर मजार है. यहां से चलने वाली ट्रेनों से सफर करने वाले और मजार पर आने वाले अक्सर प्लेटफॉर्म पर ठहर जाते हैं.
वायरल वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा था कि प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर सफाईकर्मी जगा रहे थे. सोने वालों में छोटे छोटे बच्चे भी शामिल थे. इससे उन्हें असुविधाएं हुईं और अपने कंबलों को लेकर हटना पड़ा था. सफाईकर्मियों का कहना था कि प्लेटफॉर्म की धुलाई और सफाई के लिए रात में आसानी से काम हो जाता है. दिन में ट्रैफिक के चलते धुलाई नहीं हो पाती है हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने जांच के आदेश दिए थे. जांच में सफाईकर्मी दोषी पाए गए. डीआरएम ने बताया कि सफाई एजेंसी पर 10000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. रेलवे प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है.
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी का कहना है कि रात में यात्रियों पर प्लेटफॉर्म पर सोते समय सफाई कर्मियों के पानी डालकर जगाने का वीडियो सामने आया था. हालांकि यह एडिटेड वीडियो था, लेकिन फिर भी यात्रियों को दिक्कत हुई,ऐसा सामने आया. इसके बाद सफाई एजेंसी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया जिससे भविष्य में इस तरह की हरकत किसी कर्मचारी की तरफ से न की जाए. हालांकि हमारी यात्रियों से भी अपील है कि वह प्लेटफार्म पर सोएं नहीं. प्लेटफॉर्म सोने के लिए नहीं है बल्कि यहां पर यात्री बैठकर ट्रेन की प्रतीक्षा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ट्रेन के अनारक्षित टिकट बनाने में मददगार होगी रेलकर्मियों की जैकेट, QR कोड से बन जाएंगे यूटीएस ऐप पर टिकट