ETV Bharat / state

टनकपुर में शारदा नदी में डूबते युवक के लिए देवदूत बने रविंद्र पहलवान, अब तक बचा चुके सैकड़ों लोगों की जान - WATER POLICE JAWAN

जल पुलिस के जवान रविंद्र पहलवान ने एक बार फिर एक व्यक्ति को शारदा नदी में डूबने से बचाया है.

Etv Bharat
जल पुलिस के जवान रविंद्र पहलवान ने बचाई युवक की जान. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 6, 2024, 12:37 PM IST

Updated : Dec 6, 2024, 1:02 PM IST

चंपावत: टनकपुर शारदा घाट पर तैनात जल पुलिस के जवान रविंद्र पहलवान हमेशा की तरह एक बार फिर शारदा नदी में डूबते युवक के लिए देवदूत बनकर सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि लोहाघाट निवासी मुकेश उप्रेती शारदा नदी में नहाने गया था, तभी वो अचानक डूबने लगे. मुकेश उप्रेती को डूबता देख जल पुलिस के जवान रविंद्र पहलवान ने तुरंत नदी में छलांग लगाई और मुकेश उप्रेती को बचाया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

मामला गुरुवार पांच दिसंबर का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक उप्रेती टनकपुर में शारदा नदी के पास पर नहा रहा था. तभी वो नहाते हुए घाट से थोड़ा आगे चल गया, जहां उप्रेती दल-दल में धंसते डूबने लगा. अपने आप को डूबता हुआ देख उप्रेती बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा. तभी उस पर जल पुलिस के जवान रविंद्र पहलवान की नजर पड़ी.

टनकपुर में शारदा नदी में डूबते युवक के लिए देवदूत बने रविंद्र पहलवान (ETV Bharat)

रविंद्र पहलवान ने देरी किए बिना तुरंत नदी में छलांग लगाई और उप्रेती की बचाकर बाहर निकाला. मुकेश उप्रेती के साथ-साथ उसके दोस्तों ने भी रविंद्र पहलवान का आभार व्यक्त किया है. बता दें कि जल पुलिस के जवान रविंद्र पहलवान अब कई लोगों को शारदा नदी में डूबने से बचा जा चुके हैं.

मां पूर्णागिरि मेले के दौरान ही तमाम लोग नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगते हैं. ऐसे समय में एक दिन में तीन से चार रेस्क्यू किया जाना रविंद्र पहलवान के लिए रोजमर्रा में शुमार है.

पढ़ें---

चंपावत: टनकपुर शारदा घाट पर तैनात जल पुलिस के जवान रविंद्र पहलवान हमेशा की तरह एक बार फिर शारदा नदी में डूबते युवक के लिए देवदूत बनकर सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि लोहाघाट निवासी मुकेश उप्रेती शारदा नदी में नहाने गया था, तभी वो अचानक डूबने लगे. मुकेश उप्रेती को डूबता देख जल पुलिस के जवान रविंद्र पहलवान ने तुरंत नदी में छलांग लगाई और मुकेश उप्रेती को बचाया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

मामला गुरुवार पांच दिसंबर का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक उप्रेती टनकपुर में शारदा नदी के पास पर नहा रहा था. तभी वो नहाते हुए घाट से थोड़ा आगे चल गया, जहां उप्रेती दल-दल में धंसते डूबने लगा. अपने आप को डूबता हुआ देख उप्रेती बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा. तभी उस पर जल पुलिस के जवान रविंद्र पहलवान की नजर पड़ी.

टनकपुर में शारदा नदी में डूबते युवक के लिए देवदूत बने रविंद्र पहलवान (ETV Bharat)

रविंद्र पहलवान ने देरी किए बिना तुरंत नदी में छलांग लगाई और उप्रेती की बचाकर बाहर निकाला. मुकेश उप्रेती के साथ-साथ उसके दोस्तों ने भी रविंद्र पहलवान का आभार व्यक्त किया है. बता दें कि जल पुलिस के जवान रविंद्र पहलवान अब कई लोगों को शारदा नदी में डूबने से बचा जा चुके हैं.

मां पूर्णागिरि मेले के दौरान ही तमाम लोग नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगते हैं. ऐसे समय में एक दिन में तीन से चार रेस्क्यू किया जाना रविंद्र पहलवान के लिए रोजमर्रा में शुमार है.

पढ़ें---

Last Updated : Dec 6, 2024, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.