बेतिया: बिहार में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. इसी सिलसिले में बेतिया में राात से हो रही बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. शहर में सड़कों पर 3 से 4 फीट पानी चल रहा है. शहर के पावर हाउस चौक, सोआबाबू चौक, हीरो होंडा चौक समेत कई सड़कों पर जल जमाओ हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना हैं की नगर निगम ने नाले की अच्छे से सफाई नहीं कराई जिस वजह से यह जल जमाव की स्थिति पैदा होती है.
सड़कों पर 3 से 4 फीट पानी: बेतिया में उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है, यहां देर रात से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं सड़कों पर 3 से 4 फीट पानी चल रहा है. इसे लेकर कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं, दूसरी ओर सड़कों पर यातायात ठप है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर बारिश के पानी के साथ-साथ नले का भी पानी बह रहा है.
उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत: हल्की बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. नगर निगम ने नाले की सफाई अच्छे से नहीं कराई थी, जिस कारण सड़कों पर पानी जम रहा है. बात दें की लगातार एक हफ्ते से बेतिया में उमस भरी गर्मी हो रही थी और लोगों को बारिश का इंतजार था. देर रात से बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं सड़कों पर जल जमाव को लेकर प्रशासन से इस पर काम ही है.