ETV Bharat / state

हल्की बारिश में ही रांची एयरपोर्ट के व्यवस्था की खुली पोल, पेड़ गिरने और जलजमाव से यात्री हुए परेशान

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 18, 2024, 9:15 PM IST

Falling tree near airport in Ranchi. रांची में बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त है. इस बारिश ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास सभी व्यवस्थाओं की पोल खोल दी. एयरपोर्ट के पास जलजमाव से यात्री काफी परेशान हुए.

water logging near airport due to rain in Ranchi
रांची में बारिश होने से एयरपोर्ट के पास पेड़ गिरने और जलजमाव से हवाई यात्री परेशान

रांची में बारिश से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास जलजमाव से यात्री परेशान

रांची: पिछले तीन दिनों से मौसम विभाग द्वारा लगातार किए जा रहे पूर्वानुमान के बाद सोमवार को राजधानी रांची में झमाझम बारिश हुई. लगभग 45 मिनट तक जोरदार बारिश के बाद पानी थोड़ी कम हुई. बारिश कम होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और जैसे तैसे अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए रवाना हुए. इस बीच इस बारिश में एयरपोर्ट के पास अव्यवस्था का आलम देखा गया.

रांची में बारिश के बाद सबसे ज्यादा परेशानी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों को हुई. क्योंकि रांची एयरपोर्ट पर बारिश के बाद जलजमाव होने से उन्हें काफी परेशानी हुई. लोगों को एयरपोर्ट से बाहर निकलने के लिए मानो नदी पर तैरकर जाना पड़ रहा हो. ईटीवी भारत की टीम ने जब इस तस्वीर को अपने कमरे में कैद किया तो आने जाने वाले लोगों ने अपनी समस्या साझा की. यात्रियों ने कहा कि राजधानी के एयरपोर्ट की अगर स्थिति ऐसी होगी तो फिर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर क्या हालात होंगे.

वहीं बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सिर्फ जलजमाव ही समस्या नहीं बल्कि कई ऐसे पुराने पेड़ भी दिखें जो लोगों के लिए रास्ते में बाधक बने. हिनू से एयरपोर्ट रोड के बीच पेड़ गिरने की वजह से आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने कहा कि एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री वैसे होते हैं, जिन्हें बहुत ही जरूरी काम होता है. ऐसे में अगर रास्ते में पेड़, पत्थर या फिर ठेढ़े मेढ़े रास्ते बाधक बनें तो निश्चित रूप से एयरपोर्ट प्रबंधन की जिम्मेदारी बनती है कि वह ऐसे बाधकों को समाप्त करें.

पेड़ गिरने की वजह से रास्ते में इंतजार कर रहे यात्रियों ने कहा कि एयरपोर्ट प्रबंधन को पुराने पेड़ चिन्हित कर हटाने चाहिए. जिससे बरसात के मौसम में वह रास्ते पर गिर कर यात्रियों के लिए समस्या का कारण ना बनें. वहीं एयरपोर्ट कर्मचारियों ने कहा कि बारिश की वजह से एयरपोर्ट पर हुए जलजमाव के कारण कई लोग समय पर अपनी शिफ्ट में नहीं आ पा रहे हैं. आए दिन एयरपोर्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों को इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

रांची का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट यात्रियों को सुविधा देने के मामले में राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट माना जाता है. इसके बावजूद भी यात्रियों की सुविधा के हालत की तस्वीर ऐसी आती है तो निश्चित रूप से यह समझा जा सकता है कि अभी भी रांची एयरपोर्ट को और भी सुधार करने की आवश्यकता है.

इसे भी पढे़ं- झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, रांची सहित कई जिलों में तेज हवा के झोंके के साथ हुई बारिश, कई शहरों में ओलावृष्टि भी हुई

इसे भी पढे़ं- रांची में रातभर बारिश के बाद कई इलाकों में बिजली गुल, उपभोक्ता परेशान

इसे भी पढ़े- रांची एयरपोर्ट पर पार्किंग के नाम पर वसूली, यात्रियों ने की शिकायत, प्रबंधन ने कार्रवाई की कही बात

रांची में बारिश से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास जलजमाव से यात्री परेशान

रांची: पिछले तीन दिनों से मौसम विभाग द्वारा लगातार किए जा रहे पूर्वानुमान के बाद सोमवार को राजधानी रांची में झमाझम बारिश हुई. लगभग 45 मिनट तक जोरदार बारिश के बाद पानी थोड़ी कम हुई. बारिश कम होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और जैसे तैसे अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए रवाना हुए. इस बीच इस बारिश में एयरपोर्ट के पास अव्यवस्था का आलम देखा गया.

रांची में बारिश के बाद सबसे ज्यादा परेशानी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों को हुई. क्योंकि रांची एयरपोर्ट पर बारिश के बाद जलजमाव होने से उन्हें काफी परेशानी हुई. लोगों को एयरपोर्ट से बाहर निकलने के लिए मानो नदी पर तैरकर जाना पड़ रहा हो. ईटीवी भारत की टीम ने जब इस तस्वीर को अपने कमरे में कैद किया तो आने जाने वाले लोगों ने अपनी समस्या साझा की. यात्रियों ने कहा कि राजधानी के एयरपोर्ट की अगर स्थिति ऐसी होगी तो फिर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर क्या हालात होंगे.

वहीं बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सिर्फ जलजमाव ही समस्या नहीं बल्कि कई ऐसे पुराने पेड़ भी दिखें जो लोगों के लिए रास्ते में बाधक बने. हिनू से एयरपोर्ट रोड के बीच पेड़ गिरने की वजह से आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने कहा कि एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री वैसे होते हैं, जिन्हें बहुत ही जरूरी काम होता है. ऐसे में अगर रास्ते में पेड़, पत्थर या फिर ठेढ़े मेढ़े रास्ते बाधक बनें तो निश्चित रूप से एयरपोर्ट प्रबंधन की जिम्मेदारी बनती है कि वह ऐसे बाधकों को समाप्त करें.

पेड़ गिरने की वजह से रास्ते में इंतजार कर रहे यात्रियों ने कहा कि एयरपोर्ट प्रबंधन को पुराने पेड़ चिन्हित कर हटाने चाहिए. जिससे बरसात के मौसम में वह रास्ते पर गिर कर यात्रियों के लिए समस्या का कारण ना बनें. वहीं एयरपोर्ट कर्मचारियों ने कहा कि बारिश की वजह से एयरपोर्ट पर हुए जलजमाव के कारण कई लोग समय पर अपनी शिफ्ट में नहीं आ पा रहे हैं. आए दिन एयरपोर्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों को इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

रांची का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट यात्रियों को सुविधा देने के मामले में राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट माना जाता है. इसके बावजूद भी यात्रियों की सुविधा के हालत की तस्वीर ऐसी आती है तो निश्चित रूप से यह समझा जा सकता है कि अभी भी रांची एयरपोर्ट को और भी सुधार करने की आवश्यकता है.

इसे भी पढे़ं- झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, रांची सहित कई जिलों में तेज हवा के झोंके के साथ हुई बारिश, कई शहरों में ओलावृष्टि भी हुई

इसे भी पढे़ं- रांची में रातभर बारिश के बाद कई इलाकों में बिजली गुल, उपभोक्ता परेशान

इसे भी पढ़े- रांची एयरपोर्ट पर पार्किंग के नाम पर वसूली, यात्रियों ने की शिकायत, प्रबंधन ने कार्रवाई की कही बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.