पिथौरागढ़: सीमांत जिले पिथौरागढ़ के मदकोट क्षेत्र में मंदाकिनी नदी का रौद्र रूप दिख रहा है. पानी तेज बहाव में तटबंध और सुरक्षा दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है. मंदाकिनी नदी का रुख भौराबगड़ और देवीबगड़ रिहायसी इलाके की तरफ बढ़ गया, जिसके चलते लोग दहशत में हैं.
बीती रात हुई तेज बारिश के कारण ग्राम सभा बुंग बुंग सिमखोला को जोड़ने वाला पुल भी नदी की चपेट में आ गया है, जिससे 70 परिवारों का सम्पर्क मार्ग भी कट गया है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से अनुरोध करते हुए तत्काल अस्थाई पुल की व्यवस्था की करने की मांग की है.
पिथौरागढ़ जनपद में हो रही लगातार भारी बारिश के बाद जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. जिले के धारचूला और मुनस्यारी में भारी बारिश का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश से मुनस्यारी के तल्ला जोहार क्षेत्र में नोलड़ा खतेड़ा मोटर मार्ग सहित अन्य कई सड़क बंद पड़ी हुई है.
बीती रात भारी बारिश के चलते मंदाकिनी नदी का पानी उफान पर है, जिससे भू-कटाव भी हो गया है. ढूनामानी हीरा सिंह के मकान व भूप्पी भंडारी के मकान के आंगन व मकान के पीछे की दीवार टूटने से मकान खतरे की जद में आ चुके हैं. इसके साथ ही मदकोट क्षेत्र में मंदाकिनी नदी का रौद्र रूप दिख रहा है. पानी के भाव से तटबंध और सुरक्षा दीवारे भी क्षतिग्रस्त हो गई है. मंदाकिनी नदी का रुख भौराबगड़ और देवीबगड़ रिहायसी इलाके की तरफ जा रहा है.
पढ़ें---