ETV Bharat / state

लगातार बारिश से उफान पर कोयल और सोन नदी, ग्रामीणों को सावधानी बरतने की हिदायत - Bhim Barrage Water level increased - BHIM BARRAGE WATER LEVEL INCREASED

Rainy Season In Palamu. उत्तर कोयल भीम बराज का जलस्तर काफी बढ़ गया है. बराज के 40 गेट में से 38 गेट को करीब 3 मीटर तक खोल दिया गया है. वहीं, बढ़ते जलस्तर को लेकर नदी के किनारे गांवों में रहने वाले लोगों को चेतावनी दी गई है.

water-level-of-koel-and-son-rivers-increased-in-palamu
उत्तर कोयल भीम बराज की तस्वीर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 3, 2024, 8:08 PM IST

पलामू: जिले में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण कोयल और सोन नदी उफान पर पहुंच गया है. मोहम्मद गंज उत्तर कोयल भीम बराज का जलस्तर काफी बढ़ गया है. बराज के 40 गेट में से 38 गेट को करीब 3 मीटर तक खोल दिया गया है. नदी के डाउन स्ट्रीम में 78000 क्यूसेक पानी का बहाव हो रहा है. कोयल नदी के किनारे बसे कादलकुर्मी, मोहम्मदगंज, भजनिया, कोल्हुआ बिरध्वर, सहारबिहरा, गाजीबिहरा आदि गांव के लोगों को नदी किनारे नहीं जाने की अपील की गई है.

कोयल नदी के सहायक काशी सोत नदी भी उफान पर है. कोयल और काशी सोत नदी के संगम के पास के खेतों में बाढ़ का पानी भर जाने से लगभग 20 एकड़ में लगी मक्का और धान समेत खरीफ की फसल बर्बाद हो गयी. बराज पर प्रतिनियुक्त कनीय अभियंता ने बताया कि बराज में अभी जलस्तर और बढ़ने की आशंका है. नदी के निचले किनारे के गांवों में रहने वाले लोगों को बढ़ते बाढ़ के पानी को लेकर चेतावनी दी गई है. फिलहाल दायी सिंचाई नहर के दोनों गेट को बंद रखा गया है. हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी पियूष सिन्हा ने सोन नदी के देवरी आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने लोगों को नदी में नहीं जाने, सेल्फी आदि नहीं लेने की सलाह दी है. साथ ही बारिश से बढ़ते जलस्तर से तटवर्ती इलाके के लोगों को सचेत रहने की हिदायत दी है. एसडीओ ने सभी अंचल पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने इलाके की नदियों पर नजर रखने व ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया है. उन्होंने किसानों को भी हिदायत दी है कि वज्रपात होने की संभावना हो तो वह पेड़ के नीचे छिपने के बजाय किसी मकान की शरण ले सकते हैं.

पलामू: जिले में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण कोयल और सोन नदी उफान पर पहुंच गया है. मोहम्मद गंज उत्तर कोयल भीम बराज का जलस्तर काफी बढ़ गया है. बराज के 40 गेट में से 38 गेट को करीब 3 मीटर तक खोल दिया गया है. नदी के डाउन स्ट्रीम में 78000 क्यूसेक पानी का बहाव हो रहा है. कोयल नदी के किनारे बसे कादलकुर्मी, मोहम्मदगंज, भजनिया, कोल्हुआ बिरध्वर, सहारबिहरा, गाजीबिहरा आदि गांव के लोगों को नदी किनारे नहीं जाने की अपील की गई है.

कोयल नदी के सहायक काशी सोत नदी भी उफान पर है. कोयल और काशी सोत नदी के संगम के पास के खेतों में बाढ़ का पानी भर जाने से लगभग 20 एकड़ में लगी मक्का और धान समेत खरीफ की फसल बर्बाद हो गयी. बराज पर प्रतिनियुक्त कनीय अभियंता ने बताया कि बराज में अभी जलस्तर और बढ़ने की आशंका है. नदी के निचले किनारे के गांवों में रहने वाले लोगों को बढ़ते बाढ़ के पानी को लेकर चेतावनी दी गई है. फिलहाल दायी सिंचाई नहर के दोनों गेट को बंद रखा गया है. हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी पियूष सिन्हा ने सोन नदी के देवरी आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने लोगों को नदी में नहीं जाने, सेल्फी आदि नहीं लेने की सलाह दी है. साथ ही बारिश से बढ़ते जलस्तर से तटवर्ती इलाके के लोगों को सचेत रहने की हिदायत दी है. एसडीओ ने सभी अंचल पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने इलाके की नदियों पर नजर रखने व ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया है. उन्होंने किसानों को भी हिदायत दी है कि वज्रपात होने की संभावना हो तो वह पेड़ के नीचे छिपने के बजाय किसी मकान की शरण ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: भारी बारिश के बाद उफान पर कोयल, अमानत और औरंगा, प्रशासन ने जारी किया 24 घंटे का अलर्ट

ये भी पढ़ें: पानी-पानी हुआ रामगढ़ शहर, दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ने से कई घरों में घुसा पानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.