ETV Bharat / state

Watch Video: तुंगनाथ घाटी में भारी बारिश बनी आफत, गदेरे ने दिखाया रौद्र रूप, दहशत में ग्रामीण - Rudraprayag Heavy rain

Heavy Rain In Tungnath Ghati रुद्रप्रयाग जिले के तुंगनाथ घाटी में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. साथ ही भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. साथ ही भूस्खलन से कई घरों को खतरा पैदा हो गया है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.

Heavy rain in Tungnath Ghati
तुंगनाथ घाटी में गदेरे ने दिखाया रौद्र रूप (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 21, 2024, 12:18 PM IST

तुंगनाथ घाटी में मौसम का मिजाज तल्ख (Video- ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले में आफत की बारिश बरस रही है. जिस कारण ग्रामीण से लेकर शहरों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तुंगनाथ घाटी में आफत की बारिश से गाड़-गदेरे उफान पर आ गए हैं. जबकि मंदाकिनी नदी का जल स्तर बढ़ने से ग्रामीणों के आवासीय भवन खतरे में आ गए हैं. इसके अलावा दिलमी-पापड़ी गदेरा उफान पर आने से ग्रामीण जनता दहशत के माहौल में हैं. वहीं मूसलाधार बारिश के कारण भरदार पट्टी के डोब तोक में लाखों का पुश्ता ध्वस्त हो गया है.

बीते कई दिनों से रुद्रप्रयाग जिले में आफत की बारिश बरस रही है. मूसलाधार बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे से लेकर लिंक मार्गों की हालत बद से बदतर बनी हुई है, जबकि तुंगनाथ घाटी में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं तो गाड़-गदेरों ने भी विकराल रूप धारण किया हुआ है. दिलमी-पापड़ी गदेरा उफान पर आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. तुंगनाथ घाटी में भारी बारिश के चलते कई आवासीय भवन खतरे की जद में आ गए हैं.

जबकि पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों के साथ ही स्कूली बच्चों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं भरदार पट्टी के दरमोला गांव के डोब तोक में एक आवासीय भवन के बगल में लगाया गया पुश्ता भी ध्वस्त हो गया है. भारी बारिश से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण देव सिंह पंवार ने कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. डोब तोक में लाखों की लागत से निर्मित पुश्ता ध्वस्त हो गया है, जिस कारण कई परिवार खतरे की जद में आ गए हैं.

पढ़ें-टिहरी के घुत्तू में बादल फटने से तबाही, भूस्खलन से कई मवेशी मलबे में दबे, बचाव राहत कार्य तेज

तुंगनाथ घाटी में मौसम का मिजाज तल्ख (Video- ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले में आफत की बारिश बरस रही है. जिस कारण ग्रामीण से लेकर शहरों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तुंगनाथ घाटी में आफत की बारिश से गाड़-गदेरे उफान पर आ गए हैं. जबकि मंदाकिनी नदी का जल स्तर बढ़ने से ग्रामीणों के आवासीय भवन खतरे में आ गए हैं. इसके अलावा दिलमी-पापड़ी गदेरा उफान पर आने से ग्रामीण जनता दहशत के माहौल में हैं. वहीं मूसलाधार बारिश के कारण भरदार पट्टी के डोब तोक में लाखों का पुश्ता ध्वस्त हो गया है.

बीते कई दिनों से रुद्रप्रयाग जिले में आफत की बारिश बरस रही है. मूसलाधार बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे से लेकर लिंक मार्गों की हालत बद से बदतर बनी हुई है, जबकि तुंगनाथ घाटी में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं तो गाड़-गदेरों ने भी विकराल रूप धारण किया हुआ है. दिलमी-पापड़ी गदेरा उफान पर आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. तुंगनाथ घाटी में भारी बारिश के चलते कई आवासीय भवन खतरे की जद में आ गए हैं.

जबकि पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों के साथ ही स्कूली बच्चों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं भरदार पट्टी के दरमोला गांव के डोब तोक में एक आवासीय भवन के बगल में लगाया गया पुश्ता भी ध्वस्त हो गया है. भारी बारिश से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण देव सिंह पंवार ने कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. डोब तोक में लाखों की लागत से निर्मित पुश्ता ध्वस्त हो गया है, जिस कारण कई परिवार खतरे की जद में आ गए हैं.

पढ़ें-टिहरी के घुत्तू में बादल फटने से तबाही, भूस्खलन से कई मवेशी मलबे में दबे, बचाव राहत कार्य तेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.