ETV Bharat / state

कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी के कारण दर्जनों गांवों में घुसा पानी, ऊंचे स्थान पर शरण लेने को लोग मजबूर - Flood In Saharsa - FLOOD IN SAHARSA

Bihar Rivers Water Level: बिहार में बाढ़ हर साल कहर मचाती है. खासकर कोसी क्षेत्र के लोग काफी परेशान होते हैं. हालांकि अभी बांध टूटने की खबर तो नहीं है लेकिन नदी में जलस्तर बढ़ने से तटबंध के अंदर और आसपास के गावों में पानी घुस गया है. लोग घर छोड़कर ऊंची जगह शरण ले रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा के नवहट्टा प्रखंड की पंचायतों में घुसा कोसी नदी का पानी
सहरसा के नवहट्टा प्रखंड की पंचायतों में घुसा कोसी नदी का पानी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 8, 2024, 7:42 AM IST

सहरसा के नवहट्टा प्रखंड की पंचायतों में घुसा कोसी नदी का पानी (ETV Bharat)

सहरसाः बिहार में कोसी नदी को शोक का दर्जा दिया गया है, क्योंकि हर साल यह नदी लोगों की जिंदगी तबाह करती है. बाढ़ में ना जाने कितने लोग घर से बेघर हो जाते हैं. इसकी शुरुआत अभी से हो गयी है. कोसी नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण आसपास के कई गावों में पानी घूसने के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

सहरसा के नवहट्टा प्रखंड की पंचायत में घुसा कोसी नदी का पानी
सहरसा के नवहट्टा प्रखंड की पंचायत में घुसा कोसी नदी का पानी (ETV Bharat)

7 पंचायतों में घुसा पानीः नेपाल में भारी बारिश के कारण कोसी नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने लगी है. सहरसा के नवहट्टा प्रखण्ड की लगभग 7 पंचायतों में बाढ का पानी घुस गया है. गांव के चारों ओर बाढ़ का पानी फैल चुका है. तटबंध के आसपास रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में निकल रहे हैं. पीड़ित अपना राशन पानी लेकर घर छोड़कर निकल पड़े हैं.

सहरसा के नवहट्टा प्रखंड में पानी घुसने से घर छोड़कर जाते लोग
सहरसा के नवहट्टा प्रखंड में पानी घुसने से घर छोड़कर जाते लोग (ETV Bharat)

'आवामगन प्रभावित': नवहट्टा प्रखंड के रहने वाले अशोक कुमार सहनी के घर में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. उन्होंने मीडिया के सामने अपना दुखरा सुनाया. कहा कि सरकार वोट लेने के लिए आती है इसके बाद चली जाती है. उनके घर में पानी घुस गया है लेकिन अब तक नाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. बच्चों को स्कूल जाने के साथ साथ राशन पानी लाने में परेशानी हो रही है.

"कोसी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी के साथ ही घरों में पानी चला आया. घर में रखे अनाज सहित अन्य सामग्री बर्बाद हो गया. आवागमन बाधित हो गया है. बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है. प्रशासन की ओर से नाव की व्यवस्था नहीं की गयी है." -अशोक कुमार सहनी

सहरसा के नवहट्टा प्रखंड की पंचायत में घुसा कोसी नदी का पानी
सहरसा के नवहट्टा प्रखंड की पंचायत में घुसा कोसी नदी का पानी (ETV Bharat)

'नाव की व्यवस्था नहीं': नवहट्टा की रही रहने वाली राधा देवी की मानें तो कोसी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने से घर आंगन में पानी आ गया है. घरों में रखा अनाज सहित अन्य सामन बर्बाद हो गया. सड़कों पर पानी आ जाने से आवागमन प्रभावित हो गया है. राधा देवी ने बताया कि नाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. अभी घर में पानी घुसा है. आगे और जलस्तर में बढ़ोतरी होगी.

सहरसा के नवहट्टा प्रखंड की पंचायत में घुसा कोसी नदी का पानी
सहरसा के नवहट्टा प्रखंड की पंचायत में घुसा कोसी नदी का पानी (ETV Bharat)

पीड़ितों ने की मदद की मांगः पीड़िता इंदु देवी और त्रिफल देवी की मानें तो अचानक पानी बढ़ने से तटबन्ध के अंदर घर घर मे पानी चला गया है. लोगों की परेशानी बढ़ गई है. उन्होंने प्रशासन पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नाव की कमी को पूरा करने और सरकारी मदद शीघ्र उपलब्ध करवाने की मांग की है. कहा कि प्रशासन हमलोगों की मदद करे नहीं तो खाने-पीने की समस्या हो जाएगी.

सहरसा के नवहट्टा प्रखंड की पंचायत में घुसा कोसी नदी का पानी
सहरसा के नवहट्टा प्रखंड की पंचायत में घुसा कोसी नदी का पानी (ETV Bharat)

प्रशासन पूरी तरह तैयारः जबकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर वापस लौटी अंचलाधिकारी मोनी बहन की मानें तो कोसी का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में कोसी का पानी फैल चुका है. स्थिति अभी सामान्य है लेकिन जलस्तर बढ़ने से समस्या बढ़ सकती है. प्रशासन संभावित आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

"बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पूरा तरह तैयार है. कोसी में पानी बढ़ने से कुछ इलाकों में पानी घुसा है जिसका जायजा लिया गया है. जरूरत के अनुसार सुविधा मुहैया कराया जा रहा है. नाव की व्यवस्था की गयी है." -मोनी बहन, सीओ, नवहट्टा

सहरसा के नवहट्टा प्रखंड में पानी घुसने से घर छोड़कर जाते लोग
सहरसा के नवहट्टा प्रखंड में पानी घुसने से घर छोड़कर जाते लोग (ETV Bharat)

लगातार बढ़ रहा जलस्तरः कोसी में लगातार जलस्तर की वृद्धि हो रही है. रविवार को बीरपुर बराज से कोसी में 3 लाख 93 हजार 715 क्सूसेक पानी थी लेकिन इसके बढ़ने की संभावना है. नवहट्टा प्रखंड की कैदली और हाटी पंचायत के साथ साथ कई गांवों में पानी घुस गया है. नदी में कटाव तेज होने के कारण हर घंटे 4 फीट से अधिक जमीन कट रही है.

यह भी पढ़ेंः

बगहा में आफत की 'बाढ़', SSB कैंप में घुसा गंडक का पानी, कई गांवों में लोगों ने मचान पर ली शरण - FLOOD IN BAGAHA

गोपालगंज में नदी के बढ़ते जलस्तर को देख DM ने जारी किया अलर्ट, लोगों को ऊंचे स्थान पर जाने का निर्देश - Flood In Gopalganj

नेपाल में लगातार बारिश के कारण बिहार की नदियां उफान पर, कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात! - Flood in Bihar

नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश से कोसी नदी में उफान, मधुबनी के दर्जनों गांव में घुसा बाढ़ का पानी - Flood In Bihar

सहरसा के नवहट्टा प्रखंड की पंचायतों में घुसा कोसी नदी का पानी (ETV Bharat)

सहरसाः बिहार में कोसी नदी को शोक का दर्जा दिया गया है, क्योंकि हर साल यह नदी लोगों की जिंदगी तबाह करती है. बाढ़ में ना जाने कितने लोग घर से बेघर हो जाते हैं. इसकी शुरुआत अभी से हो गयी है. कोसी नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण आसपास के कई गावों में पानी घूसने के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

सहरसा के नवहट्टा प्रखंड की पंचायत में घुसा कोसी नदी का पानी
सहरसा के नवहट्टा प्रखंड की पंचायत में घुसा कोसी नदी का पानी (ETV Bharat)

7 पंचायतों में घुसा पानीः नेपाल में भारी बारिश के कारण कोसी नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने लगी है. सहरसा के नवहट्टा प्रखण्ड की लगभग 7 पंचायतों में बाढ का पानी घुस गया है. गांव के चारों ओर बाढ़ का पानी फैल चुका है. तटबंध के आसपास रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में निकल रहे हैं. पीड़ित अपना राशन पानी लेकर घर छोड़कर निकल पड़े हैं.

सहरसा के नवहट्टा प्रखंड में पानी घुसने से घर छोड़कर जाते लोग
सहरसा के नवहट्टा प्रखंड में पानी घुसने से घर छोड़कर जाते लोग (ETV Bharat)

'आवामगन प्रभावित': नवहट्टा प्रखंड के रहने वाले अशोक कुमार सहनी के घर में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. उन्होंने मीडिया के सामने अपना दुखरा सुनाया. कहा कि सरकार वोट लेने के लिए आती है इसके बाद चली जाती है. उनके घर में पानी घुस गया है लेकिन अब तक नाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. बच्चों को स्कूल जाने के साथ साथ राशन पानी लाने में परेशानी हो रही है.

"कोसी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी के साथ ही घरों में पानी चला आया. घर में रखे अनाज सहित अन्य सामग्री बर्बाद हो गया. आवागमन बाधित हो गया है. बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है. प्रशासन की ओर से नाव की व्यवस्था नहीं की गयी है." -अशोक कुमार सहनी

सहरसा के नवहट्टा प्रखंड की पंचायत में घुसा कोसी नदी का पानी
सहरसा के नवहट्टा प्रखंड की पंचायत में घुसा कोसी नदी का पानी (ETV Bharat)

'नाव की व्यवस्था नहीं': नवहट्टा की रही रहने वाली राधा देवी की मानें तो कोसी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने से घर आंगन में पानी आ गया है. घरों में रखा अनाज सहित अन्य सामन बर्बाद हो गया. सड़कों पर पानी आ जाने से आवागमन प्रभावित हो गया है. राधा देवी ने बताया कि नाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. अभी घर में पानी घुसा है. आगे और जलस्तर में बढ़ोतरी होगी.

सहरसा के नवहट्टा प्रखंड की पंचायत में घुसा कोसी नदी का पानी
सहरसा के नवहट्टा प्रखंड की पंचायत में घुसा कोसी नदी का पानी (ETV Bharat)

पीड़ितों ने की मदद की मांगः पीड़िता इंदु देवी और त्रिफल देवी की मानें तो अचानक पानी बढ़ने से तटबन्ध के अंदर घर घर मे पानी चला गया है. लोगों की परेशानी बढ़ गई है. उन्होंने प्रशासन पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नाव की कमी को पूरा करने और सरकारी मदद शीघ्र उपलब्ध करवाने की मांग की है. कहा कि प्रशासन हमलोगों की मदद करे नहीं तो खाने-पीने की समस्या हो जाएगी.

सहरसा के नवहट्टा प्रखंड की पंचायत में घुसा कोसी नदी का पानी
सहरसा के नवहट्टा प्रखंड की पंचायत में घुसा कोसी नदी का पानी (ETV Bharat)

प्रशासन पूरी तरह तैयारः जबकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर वापस लौटी अंचलाधिकारी मोनी बहन की मानें तो कोसी का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में कोसी का पानी फैल चुका है. स्थिति अभी सामान्य है लेकिन जलस्तर बढ़ने से समस्या बढ़ सकती है. प्रशासन संभावित आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

"बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पूरा तरह तैयार है. कोसी में पानी बढ़ने से कुछ इलाकों में पानी घुसा है जिसका जायजा लिया गया है. जरूरत के अनुसार सुविधा मुहैया कराया जा रहा है. नाव की व्यवस्था की गयी है." -मोनी बहन, सीओ, नवहट्टा

सहरसा के नवहट्टा प्रखंड में पानी घुसने से घर छोड़कर जाते लोग
सहरसा के नवहट्टा प्रखंड में पानी घुसने से घर छोड़कर जाते लोग (ETV Bharat)

लगातार बढ़ रहा जलस्तरः कोसी में लगातार जलस्तर की वृद्धि हो रही है. रविवार को बीरपुर बराज से कोसी में 3 लाख 93 हजार 715 क्सूसेक पानी थी लेकिन इसके बढ़ने की संभावना है. नवहट्टा प्रखंड की कैदली और हाटी पंचायत के साथ साथ कई गांवों में पानी घुस गया है. नदी में कटाव तेज होने के कारण हर घंटे 4 फीट से अधिक जमीन कट रही है.

यह भी पढ़ेंः

बगहा में आफत की 'बाढ़', SSB कैंप में घुसा गंडक का पानी, कई गांवों में लोगों ने मचान पर ली शरण - FLOOD IN BAGAHA

गोपालगंज में नदी के बढ़ते जलस्तर को देख DM ने जारी किया अलर्ट, लोगों को ऊंचे स्थान पर जाने का निर्देश - Flood In Gopalganj

नेपाल में लगातार बारिश के कारण बिहार की नदियां उफान पर, कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात! - Flood in Bihar

नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश से कोसी नदी में उफान, मधुबनी के दर्जनों गांव में घुसा बाढ़ का पानी - Flood In Bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.