नई दिल्लीः दिल्ली के लोगों को अब एक समय पानी मिलेगा. दूसरी बार की सप्लाई का पानी उन इलाकों में दिया जाएगा, जहां पानी की सप्लाई बिल्कुल नहीं हो पा रही है या बहुत कम पानी मिल रहा है. दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने लोगों से पानी बर्बाद न करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि लोग पानी की बर्बादी करेंगे तो जुर्माना लगाया जाएगा. आतिशी ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से यमुना नदी में दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़ा जा रहा है, जिससे यह समस्या आ रही है.
669.8 फीट पहुंचा यमुना में जलस्तरः मंत्री आतिशी ने कहा कि हरियाणा ने यमुना में पानी देना कम कर दिया है. इससे पानी का लेवल गिर रहा है. पिछले साल अप्रैल, मई, जून में यमुना का वजीराबाद में जलस्तर 674.5 फीट था. लेकिन इस साल एक मई से ही हरियाणा ने दिल्ली के हिस्से का पानी देना कम कर दिया है. इससे लगातार यमुना का जलस्तर गिर रहा था.
एक मई को वजीराबाद में यमुना नदी का जलस्तर 674.5 फीट था. लेकिन, आठ मई को एक हफ्ते के अंदर जलस्तर गिरकर 672 फीट पर आ गया. 20 मई को 671 फीट पर आ गया. 24 मई को 672 फीट पर आ गया. आज यमुना नदी में जलस्तर 669.8 फीट पर पहुंच गया है. आतिशी ने कहा कि हरियाणा सरकार से बात कर रहे हैं. दो दिन में समाधान नहीं हुआ तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. हिमाचल से दिल्ली को पानी देने के लिए हमने एमओयू किया हुआ है.
पानी सप्लाई के लिए ज्यादा समय तक चला रहे बोरवेलः आतिशी ने कहा कि जब हरियाणा नदी में पानी नहीं छोड़ता है तो जो पानी दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) में आ रहा है उस पानी की मात्रा घट जाती है. इससे दिल्ली में पेयजल की आपूर्ति भी घट जाती है. यही वजह है कि दिल्ली के कई इलाकों में पेयजल की समस्या बनी हुई है. इस समस्या से समाधान के लिए टैंकर से पानी की आपूर्ति दी जा रही है. बोरवेल ज्यादा समय तक चलाए जा रहे हैं. टैंकर की संख्या बढ़ाई गई है.
एक बार पानी की सप्लाई से काम चलाएं लोग, न करें पानी की बर्बादीः आतिशी ने कहा कि यमुना नदी में पानी की का जलस्तर घट रहा है. ऐसे में कई और कदम आज से उठाए जा रहे हैं, जहां पर दिन में दो बार पानी की सप्लाई आती है. वहां पर सिर्फ एक बार पानी की सप्लाई दी जाएगी. जो दूसरी बार सप्लाई होने वाला पानी बचेगा, जहां पर बिल्कुल पानी नहीं आ रहा है या बहुत कम पानी आ रहा है वहां पर पानी की आपूर्ति दी जाएगी.
पानी बर्बाद किए तो हो सकता है चालानः आतिशी ने लोगों से अपील है कि पानी को सावधानी पूर्वक उपयोग करें. दिल्ली में पानी की सप्लाई घट गई है. पानी की आपूर्ति में कटौती से लोग परेशान होंगे लेकिन दिल्ली के लोगों से अपील है कि सिर्फ अपने बारे में ही नहीं सोचें. कार व गाड़ियां धोने के लिए पानी का प्रयोग न करें. यदि लोग नहीं मानते हैं तो चालान भी काटा जाएगा. लोग टंकी भरने पर मोटर बंद कर दें. दिन प्रतिदिन घर में पानी की खपत को कम करें. दिल्ली में लगातार जनसंख्या बढ़ रही है. रोजगार की तलाश में लोग यहां आते हैं. ऐसे में पानी की मांग बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: