मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है. गुलाब कमरो के बयान पर विधायक रेणुका सिंह ने पलटवार किया है. आपको बता दें कि गुलाब कमरो ने रेणुका सिंह को लापता और काल्पनिक विधायक करार दिया था. वहीं विधायक रेणुका सिंह ने भी पलटवार करते हुए गुलाब कमरो को बच्चा बुद्धि कहकर पलटवार किया.
रेणुका सिंह का गुलाब कमरो पर हमला : बीजेपी विधायक रेणुका सिंह ने कांग्रेस सरकार और पूर्व विधायक गुलाब कमरो पर हमला बोला.गुलाब कमरो ने कहा कि जब भूपेश बघेल की सरकार थी और गुलाब कमरो विधायक थे, तो उन्होंने कौन-सा ऐसा अच्छा काम किया कि जनता ने उन्हें लापता कर दिया?. अपने कार्यों का जिक्र करते हुए रेणुका सिंह ने कहा कि मैंने अंबिकापुर से दिल्ली तक ट्रेन चला. ये काम आज तक किसी सांसद या नेता ने नहीं किया. मैंने सरगुजा संभाग में भारतीय डाकघर का छठवां केंद्र स्थापित करवाया. सूरजपुर में सेंट्रल स्कूल का प्रस्ताव भी मेरे प्रयासों से पारित हुआ, लेकिन बलरामपुर में यह कांग्रेस विधायक की वजह से अटक गया. मेरा वादा है कि भरतपुर-चांग पखार को जिला बनाना और कठौतिया से मध्य प्रदेश के सीधी तक रेल लाइन बिछाना मेरी प्राथमिकता में शामिल है.
1354 करोड़ की लागत से रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर स्टेशन का हो रहा डेवलपमेंट