ETV Bharat / state

नोएडा: छात्रों को मेडिकल कॉलेज में दाखिले का झांसा देकर ठगने वाला वांछित 20 हजार का इनामी गिरफ्तार - Scam to get admission in MBBS

एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का झांसा देकर छात्रों के साथ लाखों की ठगी करने वाले एक इनामी जालसाज को नोएडा पुलिस ने रविवार को सेक्टर 62 गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 17, 2024, 10:16 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: छात्रों को एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले एक शातिर जालसाज को नोएडा सेक्टर 58 थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें पिछले दो साल से लगी हुई थी. आरोपी की पहचान अंकित उर्फ गोरा उर्फ भानू प्रताप सिंह गंगवार निवासी बरेली के रूप में हुई है.

थाना प्रभारी अमित काकरान ने बताया कि आरोपी ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर 2021 में सेक्टर 62 में एक दफ्तर खोला था. जहां पर आरोपी नीट परीक्षा में कम नंबर पाने वाले छात्रों की ऑनलाइन डिटेल लेकर संपर्क करता था. इस दौरान आरोपी छात्रों से लाखों रुपये लेकर छात्रों को कॉलेजों में स्टॉफ कोटे के तहत आने वाली सीटों पर एमबीबीएस कोर्स में दाखिला दिलाने का झांसा देकर उनके साथ ठगी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली एयरपोर्ट से गुमशुदा हुई बुजुर्ग कोरियाई महिला को एयरपोर्ट पुलिस ने ढूंढा, परिवार ने ली राहत की सांस

आरोपी के पास आने वालों छात्रों को रुपये लेने के बाद उनको फर्जी दस्तावेज थमा देते थे. जब छात्र दाखिले को लेकर संबंधित कॉलेज पहुंचते तो उनको ठगी की जानकारी होती. इसको लेकर कई छात्रों ने आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 58 थाने में केस दर्ज कराई थी.

पुलिस की टीमें लगातार मामले की जांच करते हुए गिरोह में शामिल चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं आरोपी तभी से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाकर 20 हजार का इनाम घोषित किया था. इस दौरान रविवार को शातिर जालसाज पुलिस की गिरफ्त में आ गया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी शहर से भागने के बाद बरेली में जाकर कोल्ड ड्रिंक की दुकान चलाने लगा था. पुलिस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की दबिश में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में महिला पर फेंका गया ज्वलनशील पदार्थ, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली/नोएडा: छात्रों को एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले एक शातिर जालसाज को नोएडा सेक्टर 58 थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें पिछले दो साल से लगी हुई थी. आरोपी की पहचान अंकित उर्फ गोरा उर्फ भानू प्रताप सिंह गंगवार निवासी बरेली के रूप में हुई है.

थाना प्रभारी अमित काकरान ने बताया कि आरोपी ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर 2021 में सेक्टर 62 में एक दफ्तर खोला था. जहां पर आरोपी नीट परीक्षा में कम नंबर पाने वाले छात्रों की ऑनलाइन डिटेल लेकर संपर्क करता था. इस दौरान आरोपी छात्रों से लाखों रुपये लेकर छात्रों को कॉलेजों में स्टॉफ कोटे के तहत आने वाली सीटों पर एमबीबीएस कोर्स में दाखिला दिलाने का झांसा देकर उनके साथ ठगी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली एयरपोर्ट से गुमशुदा हुई बुजुर्ग कोरियाई महिला को एयरपोर्ट पुलिस ने ढूंढा, परिवार ने ली राहत की सांस

आरोपी के पास आने वालों छात्रों को रुपये लेने के बाद उनको फर्जी दस्तावेज थमा देते थे. जब छात्र दाखिले को लेकर संबंधित कॉलेज पहुंचते तो उनको ठगी की जानकारी होती. इसको लेकर कई छात्रों ने आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 58 थाने में केस दर्ज कराई थी.

पुलिस की टीमें लगातार मामले की जांच करते हुए गिरोह में शामिल चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं आरोपी तभी से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाकर 20 हजार का इनाम घोषित किया था. इस दौरान रविवार को शातिर जालसाज पुलिस की गिरफ्त में आ गया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी शहर से भागने के बाद बरेली में जाकर कोल्ड ड्रिंक की दुकान चलाने लगा था. पुलिस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की दबिश में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में महिला पर फेंका गया ज्वलनशील पदार्थ, जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.