नई दिल्ली: श्रीनिवासपुरी में पूर्व निगम पार्षद के 6 मंजिला मकान की दीवार गिरी गई. दीवार गिरने से एक महिला तथा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है.
पूर्व निगम पार्षद इंदू देवी कांग्रेस से पार्षद बनी थी और उसके बाद आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई थी. उनका मकान में पिछले पांच साल से निर्माण चल रहा था. बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे के करीब तेज हवा के कारण उनके मकान की पीछे की दीवार गिर गई. जिस समय दीवार गिरी उस समय मकान की छत पर एक महिला सात माह के बच्चे को लेकर बैठी हुई थी. दीवार गिरने के कारण दोनों गंभीरू रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- मधु विहार के पार्किंग क्षेत्र में 'सिगरेट' बनी आग की वजह, खाक हो गईं 17 कारें
जानकारी के अनुासार, 15 दिन पहले भी इंदू देवी के मकान की दीवार गिरी थी. लेकिन उस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ था. इस घटना के बाद भी पार्षद ने किसी तरह की सावधानी नहीं बरती. जिसके कारण यह हादसा हुआ. इंदू देवी के घर का दीवार जिस छत पर गिरी वह टूट गई है. छत टूटने से नीचे रखा सामान भी नष्ट हो गया. जिससे पीड़ित का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
पुलिस का कहना है कि पीड़ितों की शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इंदू कांग्रेस पार्टी से श्रीनिवासपुरी वार्ड से दो बार पार्षद रही. इसके बाद वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई थी. आप में शामिल होने के बाद भी उन्हाेंने चुनाव लड़ा, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर सकी.
यह भी पढ़ें- नोएडा के हाईराइज सोसाइटी में AC फटने से लगी भीषण आग, चपेट में कई फ्लैट