नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंदू धर्म में माघ माह का बड़ा महत्व माना जाता है. इस बार इसकी शुरुआत शुक्रवार, 26 जनवरी से हो रही है. इस दौरान प्रयागराज में भी माघ मेला लगाया जाता है, जिसमें लाखों की संख्या में लोग कल्पवास के लिए देशभर से पहुंचते हैं. वहीं कई भारत के कई अन्य जगहों पर भी कई धार्मिक आयोजन किए जाते हैं. माघ महीने में कई प्रमुख व्रत त्योहार पड़ते हैं, जिसमें माघ अमावस्या और बसंत पंचमी भी शामिल है. आइए जानते हैं वह व्रत व त्योहार कौन कौन से हैं और उन्हें कब-कब मनाया जाएगा.
शुक्रवार, 26 जनवरी 2024: माघ महीना प्रारंभ
सोमवार, 29 जनवरी 2024: सकट चौथ, लंबोदर संकष्टी चतुर्थी
शुक्रवार, 2 फरवरी 2024: कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
मंगलवार, 6 फरवरी 2024: षटतिला एकादशी व्रत
बुधवार, 7 फरवरी 2024: प्रदोष व्रत
गुरुवार, 8 फरवरी 2024: मेरु त्रयोदशी, मासिक शिवरात्रि
शुक्रवार, 9 फरवरी 2024: माघ अमावस्या
शनिवार, 10 फरवरी 2024: गुप्त नवरात्रि आरंभ
मंगलवार, 13 फरवरी 2024: गणेश जयंती, विनायक चतुर्थी, कुंभ संक्रांति
बुधवार, 14 फरवरी 2024: बसंत पंचमी, स्कंद षष्ठी
सोमवार, 16 फरवरी 2024: रथ सप्तमी, भीष्म अष्टमी
शनिवार, 17 फरवरी 2024: मासिक दुर्गाष्टमी
मंगलवार, 20 फरवरी 2024: जया एकादशी
बुधवार, 21 फरवरी 2024: प्रदोष व्रत
शनिवार, 24 फरवरी 2024: माघ पूर्णिमा
Disclaimer: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, जानकारियों और ज्योतिषिय गणनाओं पर आधारित है. ईटीवी भारत किसी भी तरह की मान्यता या जनकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को उपयोग में लाने से पहले विशेषज्ञ से जरूर परामर्श लें.
यह भी पढ़ें-पद्मश्री पुरस्कार 2024: भारत की पहली महिला महावत पारबती बरुआ पद्मश्री से सम्मानित
यह भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस पर गूगल का विशेष डूडल, एनॉलोग टीवी से स्मार्टफोन तक की यात्रा को दर्शाया गया