ETV Bharat / state

बलरामपुर में वोटिंग की क्या है तैयारी, जानिए, ये काम किया तो होगी कार्रवाई - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Balrampur Lok Sabha election 2024, Balrampur News,Voting preparations in Balrampur: बलरामपुर जिले में वोटिंग की तैयारी पूरी कर ली गई है. जिले के 683 पोलिंग बूथ में वोटर्स के लिए गर्मी से बचने पानी और छांव की व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और मोबाइल फोन ले जाकर गोपनीयता भंग करने वालों पर प्रशासन और पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

Balrampur Lok Sabha election 2024
बलरामपुर में लोकसभा चुनाव की तैयारी (Etv Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 4, 2024, 7:42 AM IST

Updated : May 4, 2024, 12:28 PM IST

बलरामपुर में लोकसभा चुनाव की तैयारी (Etv Bharat Chhattisgarh)

बलरामपुर: सरगुजा लोकसभा सीट के तहत आने वाले बलरामपुर जिले में 7 मई को वोटिंग है. इसके लिए जिला प्रशासन ने मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. जिले में टोटल 683 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जिले भर के पांच लाख चौंसठ हजार से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे.

683 मतदान केंद्रों पर तैयारियां पूरी: बलरामपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी आर एक्का ने बताया कि "7 मई को होने वाले मतदान की तैयारी पूरी हो गई है. मतदान दलों का प्रशिक्षण भी हो गया है. स्ट्रांग रूम में मशीनें रखवा दिया गया है. मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र में पानी और धूप से बचाव के लिए व्यवस्था भी की गई है. जिले में कुल 683 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदाताओं की संख्या पांच लाख चौंसठ हजार से ज्यादा है. 424 मतदाता सेवा मतदाता के लिए पंजीकृत है."

बलरामपुर जिले में टोटल 683 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों में तैयारियां पूरी है. वोटर्स के लिए मूलभूत सुविधाओं की पूरी तैयारी है.- रिमिजियुस एक्का, कलेक्टर

मतदान केंद्रों की गोपनीयता भंग करने पर कार्रवाई: मतदान की तैयारियों के बारे में बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने बताया-" 6 मई को पोलिंग पार्टी लाइवलीहुड कॉलेज से रवाना होंगी. मतदान सामग्री वितरण के दिन और मतदान केन्द्रों पर किसी भी प्रकार का शस्त्र, ज्वलनशील पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित है."

यदि कोई भी मतदान की गोपनीयता भंग करने की कोशिश करता है तो उस स्थिति में लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम और आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जाएगी.-डॉ लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक

7 मई को 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव: लोकसभा चुनाव में बीते दो चरणों में छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से चार सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण में बाकी बची हुई 7 सीटों पर 7 मई को मतदान होना है. लोकसभा चुनाव के रिजल्ट चार जून को घोषित होंगे.

4000 जवान मिलकर कोरबा में कराएंगे चुनाव, संवेदनशील बूथ पर रहेगी नजर, एसपी ने परखी तैयारी - Korba Lok Sabha Election
सरगुजा में वोटकटवा प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं फूल और हाथ का खेल - LOK SABHA ELECTION 2024

बलरामपुर में लोकसभा चुनाव की तैयारी (Etv Bharat Chhattisgarh)

बलरामपुर: सरगुजा लोकसभा सीट के तहत आने वाले बलरामपुर जिले में 7 मई को वोटिंग है. इसके लिए जिला प्रशासन ने मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. जिले में टोटल 683 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जिले भर के पांच लाख चौंसठ हजार से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे.

683 मतदान केंद्रों पर तैयारियां पूरी: बलरामपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी आर एक्का ने बताया कि "7 मई को होने वाले मतदान की तैयारी पूरी हो गई है. मतदान दलों का प्रशिक्षण भी हो गया है. स्ट्रांग रूम में मशीनें रखवा दिया गया है. मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र में पानी और धूप से बचाव के लिए व्यवस्था भी की गई है. जिले में कुल 683 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदाताओं की संख्या पांच लाख चौंसठ हजार से ज्यादा है. 424 मतदाता सेवा मतदाता के लिए पंजीकृत है."

बलरामपुर जिले में टोटल 683 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों में तैयारियां पूरी है. वोटर्स के लिए मूलभूत सुविधाओं की पूरी तैयारी है.- रिमिजियुस एक्का, कलेक्टर

मतदान केंद्रों की गोपनीयता भंग करने पर कार्रवाई: मतदान की तैयारियों के बारे में बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने बताया-" 6 मई को पोलिंग पार्टी लाइवलीहुड कॉलेज से रवाना होंगी. मतदान सामग्री वितरण के दिन और मतदान केन्द्रों पर किसी भी प्रकार का शस्त्र, ज्वलनशील पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित है."

यदि कोई भी मतदान की गोपनीयता भंग करने की कोशिश करता है तो उस स्थिति में लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम और आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जाएगी.-डॉ लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक

7 मई को 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव: लोकसभा चुनाव में बीते दो चरणों में छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से चार सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण में बाकी बची हुई 7 सीटों पर 7 मई को मतदान होना है. लोकसभा चुनाव के रिजल्ट चार जून को घोषित होंगे.

4000 जवान मिलकर कोरबा में कराएंगे चुनाव, संवेदनशील बूथ पर रहेगी नजर, एसपी ने परखी तैयारी - Korba Lok Sabha Election
सरगुजा में वोटकटवा प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं फूल और हाथ का खेल - LOK SABHA ELECTION 2024
Last Updated : May 4, 2024, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.