ETV Bharat / state

मतदान के बाद हार-जीत के कयासों का दौर शुरू, किसके पक्ष में जाएगा कोटा-बूंदी सीट पर बढ़ा हुआ मतदान ? - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 28, 2024, 10:22 AM IST

RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024
KOTA BUNDI LOK SABHA SEAT POLL

कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के तहत 26 अप्रैल को शांतिपूर्ण मतदान हो गया है. यहां 2019 के मुकाबले इस बार मत प्रतिशत बढ़ा है. अब दोनों ही प्रमुख पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता बढ़े हुए मतदान को खुद के पक्ष में भुना रहे हैं.

बूंदी. कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हो गया. इस बार मतदान का प्रतिशत वर्ष 2019 के मुकाबले अधिक रहा है. मतदान खत्म होते ही अब जीत-हार के कयासों का दौर शुरू हो गया है. दोनों प्रमुख पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं, आमजन भी जीत-हार के कयासों में उलझे हुए हैं. दोनों ही राजनीतिक दल के नेता मतदान प्रतिशत बढ़ने को अपनी जीत का आधार मान रहे हैं. इस बीच भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशियों ओम बिरला व प्रहलाद गुंजल को पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से जीत की अग्रिम बधाई दी जा रही है, जिसमें कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ की भी जानकारी दे रहे हैं.

बिरला व गुंजल के निवास पर रविवार सुबह से ही कार्यकर्ताओं का आना-जाना लगा हुआ है. कोई अपने नेता को माला पहना रहा था तो कोई मुंह मीठा करा कर जीत की बधाई दे रहा है. 2019 लोकसभा चुनाव में कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभाओं में भाजपा को बढ़त मिली थी, लेकिन इस बार मतदाता किस करवट बैठेगा, यह तो 4 जून को सामने आएगा, लेकिन हाड़ौती के दो धुरंधर बिरला और गुंजल के एक साथ चुनावी मैदान में होने से एकतरफा समझी जाने वाली यह सीट अब हॉट सीट बन गई है. इस पर कांग्रेस और बीजेपी के प्रदेश और केंद्रीय नेताओं की नजर है.

इसे भी पढ़ें : झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र: दुल्हन पहुंची अपना पहला वोट देने, बिंदोरी के रूप में मतदान केन्द्र तक लाए परिजन - loksabha election 2024

कोटा-बूंदी लोकसभा सीट 2014 से कांग्रेस के लिए सूखी रही है. 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के इज्यराज सिंह बूंदी लोकसभा सीट से सांसद रहे थे. 2014 से अब तक भाजपा के ओम बिरला यहां से सांसद हैं. इस लोकसभा चुनाव में भी ओम बिरला भाजपा के प्रत्याशी हैं. चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार व राजनीतिक दल अपने समर्थकों से क्षेत्रवार मतदान व वोटों के आंकड़ों को जुटाने में लगे हुए हैं.

बूंदी जिले में हुआ 66.04 प्रतिशत मतदान : हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में इस लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में चार-चार सीटें भाजपा व कांग्रेस के पास है. बूंदी जिले की बूंदी व केशवरायपाटन सीट कांग्रेस के पास है. नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र में शामिल बूंदी विधानसभा क्षेत्र में 71.77 प्रतिशत और केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में 68.52 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ. बूंदी विधानसभा में 3,12,348 मतदाताओं में से 2,24,181 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 74.48 प्रतिशत पुरुष व 68.95 प्रतिशत महिला मतदाता हैं.

इसे भी पढ़ें : लोकतंत्र का महापर्व, नव विवाहित जोड़े ने किया मतदान - Rajasthan Lok Sabha Elections 2024

वहीं, बूंदी विधानसभा क्षेत्र के 79,483 शहरी मतदाताओं में से 69.39 प्रतिशत शहरी मतदाताओं ने मतदान किया हैं. वहीं 2,32,865 ग्रामीण मतदाताओं में से 72.59 प्रतिशत ग्रामीण मतदाताओं ने मतदान किया हैं. इसी प्रकार केशवराय पाटन विधानसभा में 2,80,720 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 1,02,691 पुरूष व 89,658 महिला मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में मतदान किया हैं. इनमें शहरी मतदाता 70.67 प्रतिशत और ग्रामीण मतदाता 67.92 प्रतिशत है.

बढ़े हुए मतदान से बिगड़े समीकरण : लोकसभा चुनाव में बढ़े हुए मतदान से राजनीतिक गलियारों की चर्चा तो गर्म है ही, वहीं जोड़-तोड़ लगाने वाले राजनीतिक पंडित भी पेशो पेश में है. राजनीति का यह ऊंट किस करवट बैठेगा, यह तो 4 जून को ही पता चलेगा. जहां भाजपा इसे सरकार की योजनाओं व विकास कार्यों से जोड़ कर देख रही है, तो कांग्रेस इसे बदलाव का संकेत मान रही है.

इसे भी पढ़ें : लोकतंत्र के महापर्व में सामने आई ये अच्छी तस्वीरें, मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह - Loksabha Election 2024

इन बूथों पर रहा न्यूनतम व अधिकतम मतदान : बूंदी विधानसभा क्षेत्र के राप्रावि भगवानपुरा के बूथ 298 पर अधिकतम 92.46 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं राप्रावि भरता बावड़ी के बूथ 225 पर न्यूनतम 48.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इसी प्रकार केशवराय पाटन विधनसभा क्षेत्र के राउमावि रघुनाथपुरा के बूथ 208 पर अधिकतम 91.26 प्रतिशत और राउमावि सुमेरगंज मंडी के बूथ 86 पर न्यूनतम 48.7 प्रतिशत मतदान किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.