उन्नाव: इस लोकसभा चुनाव में जिस उम्मीदवार को युवाओं का सहयोग और बुजुर्गो का आर्शीवाद मिलेगा, उसकी चुनावी नैया पार हो जाएगी. यह हम नहीं कह रहे है, बल्कि इन वोटरों की संख्या का जोड़ खुद ही इसे साबित कर रहा है. युवा और बुजुर्ग मतदाताओं की कुल संख्या 14 लाख से अधिक है. जो किसी भी उम्मीदवार की जीत-हार का गणित बिगाड़ सकता है.
बता दें, कि उन्नाव जनपद में 13 मई को मतदान होना है. इसमें अभी तक तैयार की गई वोटरलिस्ट के आधार पर कुल वोटरों की संख्या 2340226 है. इस लिस्ट में युवा और बुजुर्ग वोटरों की संख्या काफी है. जानकारों की मानें तो, 2024 के लोकसभा चुनाव में युवा और बुजुर्ग गेमचेंजर साबित हो सकते हैं. जनपद में 18 से 39 आयु वर्ग के वोटरों की संख्या 1062012 है. इनमें 33593 मतदाता 18 से 19 साल के हैं. यह वोटर उम्मीदवारों का गणित बनाने और बिगाड़ने की क्षमता रखते हैं.
वहीं, बुजुर्गो में 60 से 89 आयु वर्ग के वोटरों की संख्या 399290 है. इसमें अति बुजुर्ग (90 वर्ष से अधिक) मतदाताओं की संख्या 7594 है. ऐसे में बुजुर्गो के आर्शीवाद के बिना किसी भी प्रत्याशी की दाल नहीं गल सकती है. यदि युवा और बुजुर्गो को जोड़ दिया जाए, तो 1468896 हो जाती. किसी भी प्रत्याशी को यदि यह वोट एकमुश्त मिल जाएं, तो वह रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कर सकता है. वृद्ध और युवा मिलकर उसकी चुनाव रुपी नैया को सियासी ‘नदी’ पार करा सकते हैं. शायद, इसी कारण सभी दलों के प्रत्याशियों ने अंदरखाने युवा और बुजुर्गो को अपने पाले में लाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है.
इसे भी पढ़े-बाराबंकी में भाजपा उम्मीदवार राजरानी को गहनों के साथ-साथ असलहे रखने का भी शौक - BJP Candidate Rajrani Rawat
युवा और बुजुर्ग ही लगाएंगे नैया पार: बता दें, कि युवा और बुजुर्गो के बीच के वोटरों की संख्या भी आठ लाख के पार है. जनपद में 40 से 49 साल के वोटरों की संख्या 461848 हैं. वहीं 50 से 59 साल के मतदाता 409482 हैं. सहायक निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मिश्रा ने बताया, कि अभी भी वोटर बन सकते हैं. इसलिए मतदान तिथि तक वोटरों की संख्या घट बढ़ सकती है. वोट बढ़ाकर वह मतदाता जिसके वोट नहीं है, वह इस लोकसभा के चुनाव में प्रतिभाग कर सकता है और अपने मतदान का प्रयोग कर सकता है.
आयु वर्ग के अनुसार वोटरों की संख्या
18 से 19 साल-33593 वोटर
20 से 29 साल-407868
30 से 39 साल-620551
40 से 49 साल-461848
50 से 59 साल-409482
60 से 69 साल-246661
70 से 79 साल-117257
80 से 89 साल-35372
90 से 99 साल-7181
100 से 109 साल-334
110 से 119 साल-19
120 से अधिक-60
कुल वोटरों की संख्या-2340226
यह भी पढ़े-मेरठ मंडल की लोकसभा सीटों पर धुआंधार प्रचार आखिर क्यों नहीं छोड़ पाया छाप, आखिर वजह क्या है? - Lok Sabha Election 2024