लखनऊ: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी करने का दावा निर्वाचन आयोग ने किया है. यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर कल यानी 7 मई को मतदान होगा, जिसके लिए सोमवार को सभी पोलिंग स्टेशनों के लिए जिला मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियों रवाना हो गई हैं. निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सम्भल, हाथरस (अजा), आगरा (अजा), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7.00 से शाम 6.00 बजे तक मतदान होगा.
![मीडिया को जानकारी देते मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-05-2024/21401456_up.jpg)
20,415 पोलिंग बूथ पर होगी वोटिंगः मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 10 लोकसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण में 1 करोड़ 89 लाख 14 हजार 788 मतदाता हैं. जिसमें 1 करोड़ 01 लाख 44 हजार 345 पुरुष व 87 लाख 69 हजार 696 महिला और 747 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं. इसी तरह 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 100 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 8 महिला हैं. तीसरे चरण में सबसे अधिक 13 प्रत्याशी बरेली एवं सबसे कम 7 प्रत्याशी फिरोजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं. उन्होंने बताया कि तीसरे चरण चुनाव के लिए कुल 20,415 पोलिंग बूथ और 12,339 मतदान केन्द्र बना गए हैं. इनमें से 4390 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं.
मतदान के लिए 88,420 कर्मचारियों की लगी ड्यूटीः मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान पर सख्त नजर रखने के लिए आयोग द्वारा 3 विशेष प्रेक्षक, 10 सामान्य प्रेक्षक, 6 पुलिस प्रेक्षक तथा 14 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा 1887 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 241 जोनल मजिस्ट्रेट, 668 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2859 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं. चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 4783 भारी वाहन, 5462 हल्के वाहन और 88,420 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं. मतदान के लिए 25819 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 25819 बैलट यूनिट और 27597 वीवीपैट तैयार किये गये हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गयी है. उन्होंने बताया कि इमरजेंसी के लिए एयर एम्बुलेंस आगरा में रहेगी, वहीं बरेली में हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी की गयी है.
मेडिकल किट उपलब्धः 50 प्रतिशत मतदान स्थलों पर (10208 मतदान स्थल) लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जायेगा. इसके अतिरिक्त 3503 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है. तीसरे चरण में कुल 370 आदर्श मतदान स्थल, 79 पिंक बूथ, 39 युवा और 47 दिव्यांगों के लिए मतदेय स्थल बनाये गये हैं. इसके साथ ही मतदान स्थलों पर पैरामेडिक्स व आशा कार्यकर्ताओं के साथ पर्याप्त ओआरएस एवं मेडिकल किट उपलब्ध करायी गई है.
![मैनपुरी मुख्यालय पर पोलिंग पार्टियां.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-05-2024/21401456_mainpuri.png)
मैनपुरी में 8 प्रत्याशियों के लिए होगा मतदान
मैनपुरी में मैनपुरी के नवीन कृषि मंडी से पोलिंग बूथ पार्टियां अपने-अपने बूथ स्थलों के लिए रवाना हो गई है. यह पार्टियों 2098 मतदान स्थलों पर निष्पक्ष रूप से मतदान कराएंगी. इन मतदान केंद्रों के माध्यम से 960722 पुरुष, 426387 महिला सहित 1787147 मतदाता मतदान करेंगे. मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र मैनपुरी, भोगांव, किशनी, करहल के अलावा इटावा के विधानसभा जसवंत नगर के मतदाता मतदान करेंगे. मैनपुरी लोकसभा चुनाव मैदान में भारतीय जनता पार्टी से ठाकुर जयवीर सिंह, समाजवादी पार्टी से डिंपल यादव, बहुजन समाजवादी पार्टी से शिवप्रसाद यादव सहित कुल 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
आगरा और फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में मतदान की तैयारियां पूरी
आगरा (सुरक्षित) और फतेहपुर लोकसभा पर पुलिस और प्रशासन ने निष्पक्ष मतदान कराने की पूरी रणनीति बनाई है. मंगलवार सुबह सात बजे से दोनों ही लोकसभा सीट क्षेत्र में 3695 पोलिंग मतदान कराएंगी. जिले में 35.67 लाख मतदाता है. जो आगरा (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र के 1760 बूथ और फतेहपुर सीकरी के 1935 बूथ पर मतदान करेंगे.जिले में मंगलवार को अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. कारखाने, फैक्टरी व कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. शराब, बीयर व भांग की दुकानें 48 घंटे के लिए बंद करा दी गई हैं.पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने बताया कि, जिले में सात मई को मतदान कराने के लिए ईवीएम लेकर जाने वाले मतदानकर्मियों के साथ पुलिसकर्मी भी रहेंगे. ईवीएम लेकर जाने वाले वाहनों में जीपीएस लगा है. जिससे उनकी लोकेशन निरंतर ली जाएगी. मतदान होने के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा कराने तक पुलिसकर्मी साथ रहेंगे. दोनों लोकसभा सीट पर 424 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्द्ध सैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं. आगरा पुलिस कमिश्नरेट को 59 जोन और 365 सेक्टर में बांटा है.