मधुबनी: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग जारी है. मधुबनी लोकसभा सीट भी पर वोटिंग चल रही है और लोग बड़े उत्साह के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं दरभंगा जिले के मधुबनी लोकसभा अंतर्गत जाले विधानसभा के बेलवार गांव के मतदाताओं ने सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ वोट का बहिष्कार कर दिया है. लेकिन काफी समझाने के बाद जाले विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय बेलवार स्थित बूथ संख्या 116 पर 4 घंटे देरी से वोटिंग शुरू हुई.
मधुबनी में 11 बजे से शुरू हुई वोटिंग: दरभंगा जिले के मधुबनी लोकसभा अंतर्गत जाले विधानसभा के बेलवार गांव के मतदाता ने सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ वोट बहिष्कार कर दिया है. वोट बहिष्कार के सूचना मिलते ही अधिकारी गांव पहुंचे और ग्रामीणों का समझने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीण एक ही बात पर अड़े थे. काफी मान मनौव्वल के बाद 11 बजे से वोटिंग शुरू हुई.
सड़क नहीं बनने से नाराज हैं ग्रामीण: मधुबनी जिले के चार विधानसभा एवं दरभंगा जिले के दो विधानसभा मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में आते हैं. जिसमें जाले विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय बेलवार स्थित बूथ संख्या 116 पर ग्रामीणों ने सुबह से ही वोट बहिष्कार कर दिया था.
जनप्रतिनिधि पर वादा खिलाफी का लगाया आरोप: स्थानीय लोगों ने बताया हर चुनाव में हम लोगों से वादा किया जाता है, लेकिन वोट हो जाने के बाद जनप्रतिनिधि जीतने के बाद घूम कर वापस नहीं आते हैं. हम लोगों को काफी फजीहत जलने पड़ती है. बता दें कि जाले विधानसभा में 329 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें