गया: बिहार के लोकसभा चुनाव के लिए गया जिले में शांतिपूर्ण वोटिंग चल रही है. गया के रमना रोड स्थित बूथ संख्या 119 पर ईवीएम में खराबी आने से कुछ मिनट मतदान यहां रुका रहा. हालांकि इसे तुरंत ठीक कर लिया गया और फिर वोटिंग शुरू हो गई. वहीं यहां मतदाताओं की सहूलीयत के लिए वसुंधरा केंद्र भी बनाया गया है.
![VOTING IN GAYA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-04-2024/gaya-me-matdan_19042024075819_1904f_1713493699_380.jpg)
वसुंधरा बूथ बना आकर्षण का केंद्र: गया के रमना स्कूल में तीन बूथ मतदन केंद्र संख्या 118, 119 और 120 बनाए गए हैं. साथ ही यहां वसुंधरा मतदान केंद्र बनाया गया है. वसुंधरा मतदान केंद्र की खासियत यह है, कि यहां लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. यूथ वाटर जो आएंगे उन्हें पौधे की गाछ दी जाएगी. वहीं, मतदान केंद्र पर सबसे पहले पहुंचने वाले बुजुर्ग, यूथ को डीएम के हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट भी दिये जा रहे हैं.
![VOTING IN GAYA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-04-2024/gaya-me-matdan_19042024075819_1904f_1713493699_361.jpg)
महिलाओं के जिम्मे में तीनों बूथ: यहां मतदान कराने के लिए तीनों बूूथ महिलाओं के जिम्मे है. वहीं सुरक्षा के लिए पुरुष बलों की तैनाती की गई है. अपवाद स्वरूप पुरुष कर्मी ही इन तीनों मतदान केंद्रों में हैं. वहीं, मतदान केंद्र पर किड्स कार्नर भी बनाया गया है, जहां बच्चों के लिए खेलने की व्यवस्था की गई है. इस तरह मतदाताओं को यहां काफी सहूलियत दी गई है. इस बार मतदाताओं में खुशी है कि उन्हें कई तरह की सुविधा दी गई है.
![VOTING IN GAYA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-04-2024/gaya-me-matdan_19042024075819_1904f_1713493699_160.jpg)
गया में शांतिपूर्ण मतदान जारी: गया लोकसभा के लिए 18 लाख 16 हजार 815 मतदाता है. महिला मतदाता 8 लाख 72 हजार, पुरुष मतदाता 9 लाख 44 हजार है. वही 1879 बूथ बनाए गए हैं. इस तरह 1879 मतदान केंद्र पर गया लोकसभा के लिए वोटिंग शांतिपूर्ण चल रही है.