रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अंतिम चरण का मतदान जारी है. रांची के दो विधानसभा क्षेत्र खिजरी और सिल्ली में सुबह 7 से ही शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. केंद्रीय सुरक्षा बल और जिला पुलिस के जवान सुरक्षा को लेकर अपना मोर्चा संभाले हुए हैं. वहीं बुजुर्ग से लेकर युवा वोटर वोट देने के लिए घरों से निकल रहे हैं.
इस मौके पर झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने मतदान किया और मतदाताओं से खासकर शहरी मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है. मुख्य सचिव ने जिस मतदान केंद्र पर वोट किया. वह पिंक बूथ था, जहां की सभी चुनावी गतिविधियां महिलाओं के द्वारा संचालित थी. मतदाताओं के स्वागत के लिए मतदान केंद्र पर झारखंड की लोक संस्कृति प्रदर्शित की जा रही है.
पहली बार वोट करने वालों में दिखा उत्साह
मतदान के दौरान सबसे ज्यादा खुश वो वोटर नजर आए, जिन्होंने या तो पहली बार वोट दिया या फिर बूथ पर पहुंचकर सबसे पहले वोट दिया. चुनाव आयोग के द्वारा बूथ पर सबसे पहले पहुंचकर मतदान करने वाले व्यक्ति को प्रमाण पत्र दिया जाता है. मतदान करने के बाद प्रमाम पत्र पाकर वोटर काफी खुश नजर आ रहे थे. प्रमाण पत्र मिले वोटर ने कहा कि राज्य में अच्छी सरकार बनाने के लिए पहला वोट किया.
जिले के खिजरी विधानसभा की रहने वाली येन तनुस्का मिंज ने पहली बार मतदान किया है. 18 साल के होने के बाद उनका वोटर लिस्ट में नाम आया और झारखंड विधानसभा चुनाव में उन्होंने पहली बार मतदान किया. तनुष्का ने बताया कि पहली बार वोट देने के बाद काफी अच्छा महसूस हो रहा है. राज्य अब विकास की तरफ बढ़ा रहा है.
रांची के खिजरी-सिल्ली विधानसभा सीट के लिए बुधवार को मतदान का जारी है. राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिस 38 विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है, उसमें रांची जिले की खिजरी और सिल्ली विधानसभा सीट भी शामिल है. जहां पर वोटर सुबह से अपने-अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता उपेंद्र कुमार मतदाताओं से बात की. जहां वोटरों ने कहा कि इस बार राज्य में बेरोजगारी में मुद्दे को लेकर वोट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: दुमका सांसद नलिन सोरेन ने अपने पुत्र शिकारीपाड़ा प्रत्याशी आलोक सोरेन संग किया मतदान
Jharkhand Election 2024: बीजेपी से दुमका प्रत्याशी सुनील सोरेन किया मतदान, कहा-जीत सुनिश्चित