ETV Bharat / state

लोकसभा की चार सीटों पर कल होगा मतदान, क्या कांग्रेस का खुलेगा खाता या बीजेपी लगाएगी हैट्रिक! - himachal loksabha election 2024

himachal loksabha election 2024: हिमाचल में कल लोकसभा की चार सीटों पर मतदान होगा. हिमाचल प्रदेश में कुल 57 लाख 11 हजार 969 वोटर्स मतदान करेंगे. इस बार लोकसभा की चार सीटों के लिए कुल 37 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पोलिंग पार्टियां अपने पोलिंग बूथों पर पहुंच चुकी हैं. 2014 और 2019 में चारों सीटों पर कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी. बीजेपी ने प्रदेश की चारों सीटों पर कांग्रेस का एकतरफा मात दी थी. मंडी और हमीरपुर सीट हिमाचल में इस बार सबसे हॉट सीट हैं.

HIMACHAL LOKSABHA ELECTION 2024
हिमाचल की चार लोकसभा सीटों पर कल मतदान (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 8:12 PM IST

शिमला: हिमाचल में कल लोकसभा की चार सीटों पर मतदान होगा. हिमाचल प्रदेश में कुल 57 लाख 11 हजार 969 मतदाता हैं. प्रदेश में मतदान के लिए 7992 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. कुल 369 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील श्रेणी में हैं. कांगड़ा में सबसे अधिक 118 मतदान केंद्र इस श्रेणी में शामिल हैं. इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही सीधी टक्कर है. 2014-2019 में कांग्रेस को हिमाचल में एक भी सीट पर जीत नसीब नहीं हुई. इस बार प्रदेश की चारों सीटों पर बीजेपी कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है.

कांगड़ा सीट

कांगड़ा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस को दोनों ही प्रत्याशियों का पहला लोकसभा चुनाव है. कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा कद्दावर नेता हैं और मनमोहन सरकार में उनके पास वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी थी. आनंद शर्मा चार बार राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं, इनमें से तीन बार हिमाचल के रास्ते राज्यसभा पहुंचे. अब लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करना उनके लिए बड़ी चुनौती है. आनंद शर्मा भले ही हिमाचल से संबंध रखते हों, लेकिन हिमाचल की राजनीति में वो बहुत कम सक्रिय रहे हैं. ऐसे में बीजेपी ने पूरे कैंपेन में उनके बाहरी होने के मुद्दे को खूब हवा दी थी.

HIMACHAL LOKSABHA ELECTION 2024
कांगड़ा सीट पर आनंद शर्मा और डॉ. राजीव भारद्वाज में मुकाबला (ईटीवी भारत)

वहीं, बीजेपी उम्मीदवार इससे पहले कभी कोई चुनाव नहीं लड़े. 2019 में सांसद बने किशन कपूर ने हिमाचल में सबसे ज्यादा वोट से जीत हासिल की थी, लेकिन बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया और नए चेहरे को मैदान में उतारा. दरअसल हर बार चेहरा बदलना बीजेपी के लिए इस सीट पर हिट फॉर्मूला रहा है. 2004 के बाद इस सीट से बीजेपी ने हर चुनाव में यहां से नया चेहरा उतारकर लगातार चार बार जीत का चौका लगाया है. राजीव भारद्वाज शांता कुमार के करीबी हैं. शांता कुमार और राजन सुशांत के बाद बीजेपी एक ब्राह्मण चेहरे की तलाश में थी. स्थानीय नेताओं का मानना है कि शांता कुमार से करीबी रिश्ते होने के कारण वो टिकट झटकने में कामयाब रहे. बीजेपी ने 2009 में राजन सुशांत, 2014 में शांता कुमार और 2019 में किशन कपूर को टिकट दिया था. एक बार फिर बीजेपी ने चेहरा बदलकर अपना फॉर्मूला दोहराया है. दरअसल हर बार चेहरा बदलने के पीछे बीजेपी की रणनीति जनता की नराजगी को कम किया जाए.

मंडी संसदीय

हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट इस समय सबसे हॉट सीट बनी हुई हैं. इस सीट से बीजेपी ने 'बॉलीवुड क्वीन' कंगना रनौत को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने एक बार फिर वीरभद्र परिवार पर भरोसा करते हुए विक्रमादित्य सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. कंगना का प्रचार के दौरान महिलाओं पर ज्यादा फोक्स था. उनका चुनावी नारा भी 'मंडी की बेटी मंडी के साथ' था. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और विक्रमादित्य सिंह पर तीखे जुबानी हमले भी किए और कांग्रेस के आरोपों का भी जवाब दिया. कंगना ने स्थानीय परिधानों में जनसभाओं को संबोधित कर मतदाताओं के बीच अभिनेत्री की छवि को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन कांग्रेस ने जनसभाओं में कहा कि कंगना का 1 जून के बाद मुंबई का टिकट पक्का और वो वापस लौट जाएंगी. कांग्रेस ने अपने इस सियासी वार से कंगना की सियासी चाल का जवाब दिया. वहीं, कंगना के लिए पीएम मोदी, योगी, और नितिन गडकरी जैसे दिग्गज नेता रैलियां करते नजर आए.

HIMACHAL LOKSABHA ELECTION 2024
मंडी बनी हॉट सीट (ईटीवी भारत)

जहां कंगना मोदी नाम पर चुनाव लड़ रही हैं तो वहीं, विक्रमादित्य सिंह छह बार के मुख्यमंत्री रह चुके अपने पिता वीरभद्र सिंह के नाम पर मैदान में कूदे हैं. विक्रमादित्य सिंह प्रदेश में युवा चेहरा हैं साथ ही राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं. इसके साथ वो वीरभद्र सिंह परिवार से आते है. इसके साथ ही विक्रमादित्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में भी गए थे. प्रचार के दौरान विक्रमादित्य सिंह के भाषणों में जयश्रीराम का नारा होता है. खुद को श्री कृष्ण वंशज बताकर उन्होंने मंडी सीट पर बीजेपी से हिंदूत्व का एजेंडा छीन लिया. अब तक हुए 17 लोकसभा चुनाव का ट्रेंड बताता है कि मंडी लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवार की पार्टी केंद्र में सरकार बनाती है. 1951-52 के आम चुनाव से लेकर 2019 लोकसभा चुनाव तक ये सिलसिला जारी है.

हमीरपुर संसदीय सीट

हमीरपुर सीट भी देशभर की चर्चित सीटों में से एक हैं. यहां से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के सामने कांग्रेस के सतपाल रायजादा हैं. यहां से 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. अनुराग यहां से जीत का पंजा लगाने की कोशिश करेंगे. 1996 में मेजर जनरल विक्रमजीत ने इस सीट पर कांग्रेस को आखिरी बार जीत दिलाई थी. अब तक अनुराग ठाकुर यहां से चार बार जीत का चौका लगा चुके हैं, जबकि पूर्व विधायक रहे रायजादा का ये पहला लोकसभा चुनाव है. 26 साल से ये सीट बीजेपी के कब्जे में है.

HIMACHAL LOKSABHA ELECTION 2024
हमीरपुर में अनुराग के सामने रायजादा (ईटीवी भारत)

इस संसदीय क्षेत्रों में सैनिक की अच्छी खासी संख्या है. ऐसे में प्रचार के दौरान यहां अग्निवीर का मुद्दा छाया रहा है. कांग्रेस ने प्रचार के दौरान अग्निवीर के मुद्दे को भुनाने की पूरी कोशिश की है. कांग्रेस ने अग्निवीर स्कीम को खत्म करने की चुनावी घोषणा की है. सतपाल रायजादा के लिए प्रियंका गांधी, राहुल गांधी ने जनसभाएं की हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रचार के दौरान अनुराग ठाकुर को हमीरपुर रेल लाइन के मुद्दे पर खूब घेरा है.

शिमला संसदीय सीट

पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर शिमला सीट पर मुकाबला बीजेपी के वर्तमान सांसद सुरेश कश्यप और कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी के बीच है. 2009-2014 में बीजेपी उम्मीदवार वीरेंद्र कश्यप ने यहां से जीत हासिल की थी. 2019 में पहली बार यहां से बीजेपी के टिकट पर सुरेश कश्यप जीते थे. इस सीट से विनोद सुल्तानपुरी के पिता केडी सुल्तानपुरी छह बार सांसद रहे हैं. वर्तमान में विनोद सुल्तानपुरी सोलन के कसौली से विधायक हैं. शिमला संसदीय क्षेत्र सेब बेल्ट के रूप में जानी जाती है इसलिए यहां प्रचार के दौरान सेब का मुद्दा छाया रहा. पीएम मोदी और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे इस संसदीय क्षेत्र में रैलियां करते नजर आए थे. एक समय ये सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी, लेकिन 2009 के बाद से कांग्रेस को यहां जीत नसीब नहीं हुई है. ऊपरी शिमला में कांग्रेस का काफी बड़ा जनाधार ऐसे में कांग्रेस को इस बार जीत की उम्मीद नजर आती है.

शिम HIMACHAL LOKSABHA ELECTION 2024
शिमला संसदीय सीट पर सुरेश कश्यप के सामने विनोद सुल्तानपुरी (ईटीवी भारत)

इस बार लोकसभा की चार सीटों के लिए कुल 37 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान शुरू होने के लिए अब कुछ ही घंटों का समय बचा है. मतदाता कल अपना निर्णय ईवीएम का बटन दबाकर देंगे. शाम तक सभी उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा. 4 जून को चुनाव का परिणाम घोषित होगा और जनता का निर्णय देश के सामने आएगा.

ये भी पढे़ं: स्टेट आइकॉन जसप्रीत सिंह ने लोगों को मतदान करने के लिए किया जागरूक, 475 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर पहुंचे भरमौर

ये भी पढ़ें: सिरमौर जिले का ये गांव चुनाव में करेगा वोट बहिष्कार! पानी की एक-एक बूंद के लिए कर रहा संघर्ष

शिमला: हिमाचल में कल लोकसभा की चार सीटों पर मतदान होगा. हिमाचल प्रदेश में कुल 57 लाख 11 हजार 969 मतदाता हैं. प्रदेश में मतदान के लिए 7992 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. कुल 369 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील श्रेणी में हैं. कांगड़ा में सबसे अधिक 118 मतदान केंद्र इस श्रेणी में शामिल हैं. इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही सीधी टक्कर है. 2014-2019 में कांग्रेस को हिमाचल में एक भी सीट पर जीत नसीब नहीं हुई. इस बार प्रदेश की चारों सीटों पर बीजेपी कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है.

कांगड़ा सीट

कांगड़ा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस को दोनों ही प्रत्याशियों का पहला लोकसभा चुनाव है. कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा कद्दावर नेता हैं और मनमोहन सरकार में उनके पास वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी थी. आनंद शर्मा चार बार राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं, इनमें से तीन बार हिमाचल के रास्ते राज्यसभा पहुंचे. अब लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करना उनके लिए बड़ी चुनौती है. आनंद शर्मा भले ही हिमाचल से संबंध रखते हों, लेकिन हिमाचल की राजनीति में वो बहुत कम सक्रिय रहे हैं. ऐसे में बीजेपी ने पूरे कैंपेन में उनके बाहरी होने के मुद्दे को खूब हवा दी थी.

HIMACHAL LOKSABHA ELECTION 2024
कांगड़ा सीट पर आनंद शर्मा और डॉ. राजीव भारद्वाज में मुकाबला (ईटीवी भारत)

वहीं, बीजेपी उम्मीदवार इससे पहले कभी कोई चुनाव नहीं लड़े. 2019 में सांसद बने किशन कपूर ने हिमाचल में सबसे ज्यादा वोट से जीत हासिल की थी, लेकिन बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया और नए चेहरे को मैदान में उतारा. दरअसल हर बार चेहरा बदलना बीजेपी के लिए इस सीट पर हिट फॉर्मूला रहा है. 2004 के बाद इस सीट से बीजेपी ने हर चुनाव में यहां से नया चेहरा उतारकर लगातार चार बार जीत का चौका लगाया है. राजीव भारद्वाज शांता कुमार के करीबी हैं. शांता कुमार और राजन सुशांत के बाद बीजेपी एक ब्राह्मण चेहरे की तलाश में थी. स्थानीय नेताओं का मानना है कि शांता कुमार से करीबी रिश्ते होने के कारण वो टिकट झटकने में कामयाब रहे. बीजेपी ने 2009 में राजन सुशांत, 2014 में शांता कुमार और 2019 में किशन कपूर को टिकट दिया था. एक बार फिर बीजेपी ने चेहरा बदलकर अपना फॉर्मूला दोहराया है. दरअसल हर बार चेहरा बदलने के पीछे बीजेपी की रणनीति जनता की नराजगी को कम किया जाए.

मंडी संसदीय

हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट इस समय सबसे हॉट सीट बनी हुई हैं. इस सीट से बीजेपी ने 'बॉलीवुड क्वीन' कंगना रनौत को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने एक बार फिर वीरभद्र परिवार पर भरोसा करते हुए विक्रमादित्य सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. कंगना का प्रचार के दौरान महिलाओं पर ज्यादा फोक्स था. उनका चुनावी नारा भी 'मंडी की बेटी मंडी के साथ' था. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और विक्रमादित्य सिंह पर तीखे जुबानी हमले भी किए और कांग्रेस के आरोपों का भी जवाब दिया. कंगना ने स्थानीय परिधानों में जनसभाओं को संबोधित कर मतदाताओं के बीच अभिनेत्री की छवि को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन कांग्रेस ने जनसभाओं में कहा कि कंगना का 1 जून के बाद मुंबई का टिकट पक्का और वो वापस लौट जाएंगी. कांग्रेस ने अपने इस सियासी वार से कंगना की सियासी चाल का जवाब दिया. वहीं, कंगना के लिए पीएम मोदी, योगी, और नितिन गडकरी जैसे दिग्गज नेता रैलियां करते नजर आए.

HIMACHAL LOKSABHA ELECTION 2024
मंडी बनी हॉट सीट (ईटीवी भारत)

जहां कंगना मोदी नाम पर चुनाव लड़ रही हैं तो वहीं, विक्रमादित्य सिंह छह बार के मुख्यमंत्री रह चुके अपने पिता वीरभद्र सिंह के नाम पर मैदान में कूदे हैं. विक्रमादित्य सिंह प्रदेश में युवा चेहरा हैं साथ ही राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं. इसके साथ वो वीरभद्र सिंह परिवार से आते है. इसके साथ ही विक्रमादित्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में भी गए थे. प्रचार के दौरान विक्रमादित्य सिंह के भाषणों में जयश्रीराम का नारा होता है. खुद को श्री कृष्ण वंशज बताकर उन्होंने मंडी सीट पर बीजेपी से हिंदूत्व का एजेंडा छीन लिया. अब तक हुए 17 लोकसभा चुनाव का ट्रेंड बताता है कि मंडी लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवार की पार्टी केंद्र में सरकार बनाती है. 1951-52 के आम चुनाव से लेकर 2019 लोकसभा चुनाव तक ये सिलसिला जारी है.

हमीरपुर संसदीय सीट

हमीरपुर सीट भी देशभर की चर्चित सीटों में से एक हैं. यहां से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के सामने कांग्रेस के सतपाल रायजादा हैं. यहां से 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. अनुराग यहां से जीत का पंजा लगाने की कोशिश करेंगे. 1996 में मेजर जनरल विक्रमजीत ने इस सीट पर कांग्रेस को आखिरी बार जीत दिलाई थी. अब तक अनुराग ठाकुर यहां से चार बार जीत का चौका लगा चुके हैं, जबकि पूर्व विधायक रहे रायजादा का ये पहला लोकसभा चुनाव है. 26 साल से ये सीट बीजेपी के कब्जे में है.

HIMACHAL LOKSABHA ELECTION 2024
हमीरपुर में अनुराग के सामने रायजादा (ईटीवी भारत)

इस संसदीय क्षेत्रों में सैनिक की अच्छी खासी संख्या है. ऐसे में प्रचार के दौरान यहां अग्निवीर का मुद्दा छाया रहा है. कांग्रेस ने प्रचार के दौरान अग्निवीर के मुद्दे को भुनाने की पूरी कोशिश की है. कांग्रेस ने अग्निवीर स्कीम को खत्म करने की चुनावी घोषणा की है. सतपाल रायजादा के लिए प्रियंका गांधी, राहुल गांधी ने जनसभाएं की हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रचार के दौरान अनुराग ठाकुर को हमीरपुर रेल लाइन के मुद्दे पर खूब घेरा है.

शिमला संसदीय सीट

पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर शिमला सीट पर मुकाबला बीजेपी के वर्तमान सांसद सुरेश कश्यप और कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी के बीच है. 2009-2014 में बीजेपी उम्मीदवार वीरेंद्र कश्यप ने यहां से जीत हासिल की थी. 2019 में पहली बार यहां से बीजेपी के टिकट पर सुरेश कश्यप जीते थे. इस सीट से विनोद सुल्तानपुरी के पिता केडी सुल्तानपुरी छह बार सांसद रहे हैं. वर्तमान में विनोद सुल्तानपुरी सोलन के कसौली से विधायक हैं. शिमला संसदीय क्षेत्र सेब बेल्ट के रूप में जानी जाती है इसलिए यहां प्रचार के दौरान सेब का मुद्दा छाया रहा. पीएम मोदी और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे इस संसदीय क्षेत्र में रैलियां करते नजर आए थे. एक समय ये सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी, लेकिन 2009 के बाद से कांग्रेस को यहां जीत नसीब नहीं हुई है. ऊपरी शिमला में कांग्रेस का काफी बड़ा जनाधार ऐसे में कांग्रेस को इस बार जीत की उम्मीद नजर आती है.

शिम HIMACHAL LOKSABHA ELECTION 2024
शिमला संसदीय सीट पर सुरेश कश्यप के सामने विनोद सुल्तानपुरी (ईटीवी भारत)

इस बार लोकसभा की चार सीटों के लिए कुल 37 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान शुरू होने के लिए अब कुछ ही घंटों का समय बचा है. मतदाता कल अपना निर्णय ईवीएम का बटन दबाकर देंगे. शाम तक सभी उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा. 4 जून को चुनाव का परिणाम घोषित होगा और जनता का निर्णय देश के सामने आएगा.

ये भी पढे़ं: स्टेट आइकॉन जसप्रीत सिंह ने लोगों को मतदान करने के लिए किया जागरूक, 475 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर पहुंचे भरमौर

ये भी पढ़ें: सिरमौर जिले का ये गांव चुनाव में करेगा वोट बहिष्कार! पानी की एक-एक बूंद के लिए कर रहा संघर्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.