ETV Bharat / state

चुनाव आयोग की पहल से वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं में खुशी, घर बैठे कराया जा रहा मतदान - Home Voting In Pakur - HOME VOTING IN PAKUR

Home Voting In Pakur. पाकुड़ में सुरक्षा के बीच मतदान कर्मी लोगों के घर-घर पहुंचे और दर्जनों वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल वैलेट के माध्यम से मतदान कराया गया. इससे लोगों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली.

voting-conducted-at-home-for-disabled-and-elderly-voters-in-pakur
होम वोटिंग से वृद्ध महिला का मतदान कराया गया (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 21, 2024, 7:48 PM IST

वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल वैलेट के माध्यम से मतदान कराते हुए (ETV BHARAT)

पाकुड़: पाकुड़ में मंगलवार को वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं से घर बैठे मतदान कराया गया. इस दौरान सुरक्षा के बीच मतदान कर्मी घर-घर पहुंचे और दर्जनों वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल वैलेट के माध्यम से मतदान कराया गया. इससे लोगों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली. जिला प्रशासन के निर्देश पर शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में पोस्टल वोट के जरिए होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की गई. वहीं, जिले में 1 जून को अंतिम चरण में चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर मतदान दल में शामिल कर्मियों को अंतिम प्रशिक्षण देने के साथ-साथ पोस्टल वोट की प्रक्रिया शुरू की गई है.

मध्य विद्यालय धनुषपूजा, पोलटेक्निक कॉलेज एवं कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज में प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई. जहां लोगों को पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने आयोजत प्रशिक्षण कार्यक्रम और डाक मतपत्र से चल रहे मतदान का निरीक्षण किया.

प्रशिक्षण में मौजूद मतदान कर्मियों को मॉकपोल, ईवीएम मशीन को संचालित करने, प्रपत्रों को सही तरीके से भरने के साथ-साथ बाधा रहित चुनाव कराने को लेकर बताया गया. एक अधिकारी ने बताया कि अधिक आयु होने एवं शरीर से लाचार रहने के कारण पोलिंग बूथ पर आने में काफी समस्या होता है, जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से यह निर्देश जारी किया गया.

इसके तहत पीठासीन पदाधिकारी सहित कर्मियों के नेतृत्व में 80 एवं उससे अधिक आयु के साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं का मतदान उनके घर जाकर कराया जा रहा है. होम वोटिंग को लेकर वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं में काफी खुशी देखी गयी. मतदाताओं का कहना है कि अधिक आयु होने एवं शरीर से लाचार होने के कारण उन्हें बूथ पर जाने के लिए अपने परिवार के सदस्यों पर आश्रित रहना पड़ता था. साथ ही उन्हें आने-जाने में काफी कठिनाईयों का सामना भी करना पड़ता था, लेकिन चुनाव आयोग के इस पहल से उन्हें परेशानी से मुक्ति मिली है और वह घर बैठे मतदान कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : चुनाव आयोग ने तेज किया मतदाता जागरूकता अभियान, उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्कूली बच्चों और शिक्षकों को किया गया सम्मानित

ये भी पढ़ें : बीजेपी का केवल एक ही काम-चंदा दो और धंधा लो, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने भाजपा पर किया जुबानी हमला

वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल वैलेट के माध्यम से मतदान कराते हुए (ETV BHARAT)

पाकुड़: पाकुड़ में मंगलवार को वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं से घर बैठे मतदान कराया गया. इस दौरान सुरक्षा के बीच मतदान कर्मी घर-घर पहुंचे और दर्जनों वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल वैलेट के माध्यम से मतदान कराया गया. इससे लोगों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली. जिला प्रशासन के निर्देश पर शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में पोस्टल वोट के जरिए होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की गई. वहीं, जिले में 1 जून को अंतिम चरण में चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर मतदान दल में शामिल कर्मियों को अंतिम प्रशिक्षण देने के साथ-साथ पोस्टल वोट की प्रक्रिया शुरू की गई है.

मध्य विद्यालय धनुषपूजा, पोलटेक्निक कॉलेज एवं कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज में प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई. जहां लोगों को पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने आयोजत प्रशिक्षण कार्यक्रम और डाक मतपत्र से चल रहे मतदान का निरीक्षण किया.

प्रशिक्षण में मौजूद मतदान कर्मियों को मॉकपोल, ईवीएम मशीन को संचालित करने, प्रपत्रों को सही तरीके से भरने के साथ-साथ बाधा रहित चुनाव कराने को लेकर बताया गया. एक अधिकारी ने बताया कि अधिक आयु होने एवं शरीर से लाचार रहने के कारण पोलिंग बूथ पर आने में काफी समस्या होता है, जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से यह निर्देश जारी किया गया.

इसके तहत पीठासीन पदाधिकारी सहित कर्मियों के नेतृत्व में 80 एवं उससे अधिक आयु के साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं का मतदान उनके घर जाकर कराया जा रहा है. होम वोटिंग को लेकर वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं में काफी खुशी देखी गयी. मतदाताओं का कहना है कि अधिक आयु होने एवं शरीर से लाचार होने के कारण उन्हें बूथ पर जाने के लिए अपने परिवार के सदस्यों पर आश्रित रहना पड़ता था. साथ ही उन्हें आने-जाने में काफी कठिनाईयों का सामना भी करना पड़ता था, लेकिन चुनाव आयोग के इस पहल से उन्हें परेशानी से मुक्ति मिली है और वह घर बैठे मतदान कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : चुनाव आयोग ने तेज किया मतदाता जागरूकता अभियान, उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्कूली बच्चों और शिक्षकों को किया गया सम्मानित

ये भी पढ़ें : बीजेपी का केवल एक ही काम-चंदा दो और धंधा लो, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने भाजपा पर किया जुबानी हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.