धनबाद: पिछले चुनाव में धनबाद में पूरे झारखंड में सबसे कम मतदान हुआ था. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. धनबाद के युवा भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी क्रम में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर लोगों से मतदान करने की अपील की गई. इनमें कई ऐसे खिलाड़ी भी थे, जो इस बार पहली बार मतदान करेंगे. वे मतदान को लेकर काफी उत्साहित दिखे.
स्थानीय युवाओं ने सरायढेला सीसीडब्ल्यूओ ग्राउंड में इस्पात नगर प्रीमियर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया. 4 और 5 मई को दो दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. जिसमें 4 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आयोजकों ने खिलाड़ियों को लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरूक भी किया. खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रकार के मतदान जागरूकता नारे लिखे पंपलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया.
आयोजक अर्चित सिंह ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से वे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं. इस बार लोकसभा चुनाव भी है. 25 मई को धनबाद लोकसभा के लिए चुनाव है. इसे लेकर खिलाड़ियों को भी मतदान के प्रति जागरूक किया गया है. जिला प्रशासन सभी लोगों से मतदान करने की अपील कर रहा है. इसी सोच के साथ टूर्नामेंट के साथ-साथ मतदान जागरूकता का काम भी किया गया है. जिसका उद्देश्य है कि इस बार धनबाद का मतदान प्रतिशत पूरे राज्य में सबसे अधिक हो.
उन्होंने कहा कि इस समय क्रिकेट प्रेमियों में आईपीएल और टी-20 को लेकर उत्साह है. उसी तरह लोकतंत्र के महापर्व में भी लोगों को भाग लेने के लिए प्रेरित करने का काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बूथ अवेयरनेस फोरम करेगा मतदाताओं को जागरूक, जानिए आयोग की क्या है तैयारी - Lok Sabha election 2024