ETV Bharat / state

मतदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास, धनबाद में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के जरिए की जा रही वोट देने की अपील - Night cricket tournament Dhanbad - NIGHT CRICKET TOURNAMENT DHANBAD

Night cricket tournament Dhanbad. धनबाद के सरायढेला में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के जरिए लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. टूर्नामेंट में भाग लेने वाले कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे. उन्हें भी वोट के लिए जागरूक किया जा रहा है.

Night cricket tournament Dhanbad
क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 5, 2024, 12:20 PM IST

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद (ETV BHARAT)

धनबाद: पिछले चुनाव में धनबाद में पूरे झारखंड में सबसे कम मतदान हुआ था. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. धनबाद के युवा भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी क्रम में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर लोगों से मतदान करने की अपील की गई. इनमें कई ऐसे खिलाड़ी भी थे, जो इस बार पहली बार मतदान करेंगे. वे मतदान को लेकर काफी उत्साहित दिखे.

स्थानीय युवाओं ने सरायढेला सीसीडब्ल्यूओ ग्राउंड में इस्पात नगर प्रीमियर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया. 4 और 5 मई को दो दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. जिसमें 4 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आयोजकों ने खिलाड़ियों को लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरूक भी किया. खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रकार के मतदान जागरूकता नारे लिखे पंपलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया.

आयोजक अर्चित सिंह ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से वे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं. इस बार लोकसभा चुनाव भी है. 25 मई को धनबाद लोकसभा के लिए चुनाव है. इसे लेकर खिलाड़ियों को भी मतदान के प्रति जागरूक किया गया है. जिला प्रशासन सभी लोगों से मतदान करने की अपील कर रहा है. इसी सोच के साथ टूर्नामेंट के साथ-साथ मतदान जागरूकता का काम भी किया गया है. जिसका उद्देश्य है कि इस बार धनबाद का मतदान प्रतिशत पूरे राज्य में सबसे अधिक हो.

उन्होंने कहा कि इस समय क्रिकेट प्रेमियों में आईपीएल और टी-20 को लेकर उत्साह है. उसी तरह लोकतंत्र के महापर्व में भी लोगों को भाग लेने के लिए प्रेरित करने का काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बूथ अवेयरनेस फोरम करेगा मतदाताओं को जागरूक, जानिए आयोग की क्या है तैयारी - Lok Sabha election 2024

यह भी पढ़ें: मिशन 80 प्रतिशत: महिलाओं की ग्रामसभा में बंपर वोटिंग का निर्णय, एक दूसरे को वोट देने के लिए करेंगी प्रेरित - lok sabha election 2024

यह भी पढ़ें: पलामू के वल्नरेबल मतदान केंद्रों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, मतदाताओं से मिलकर बढ़ाया उत्साह - Lok Sabha Election 2024

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद (ETV BHARAT)

धनबाद: पिछले चुनाव में धनबाद में पूरे झारखंड में सबसे कम मतदान हुआ था. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. धनबाद के युवा भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी क्रम में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर लोगों से मतदान करने की अपील की गई. इनमें कई ऐसे खिलाड़ी भी थे, जो इस बार पहली बार मतदान करेंगे. वे मतदान को लेकर काफी उत्साहित दिखे.

स्थानीय युवाओं ने सरायढेला सीसीडब्ल्यूओ ग्राउंड में इस्पात नगर प्रीमियर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया. 4 और 5 मई को दो दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. जिसमें 4 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आयोजकों ने खिलाड़ियों को लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरूक भी किया. खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रकार के मतदान जागरूकता नारे लिखे पंपलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया.

आयोजक अर्चित सिंह ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से वे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं. इस बार लोकसभा चुनाव भी है. 25 मई को धनबाद लोकसभा के लिए चुनाव है. इसे लेकर खिलाड़ियों को भी मतदान के प्रति जागरूक किया गया है. जिला प्रशासन सभी लोगों से मतदान करने की अपील कर रहा है. इसी सोच के साथ टूर्नामेंट के साथ-साथ मतदान जागरूकता का काम भी किया गया है. जिसका उद्देश्य है कि इस बार धनबाद का मतदान प्रतिशत पूरे राज्य में सबसे अधिक हो.

उन्होंने कहा कि इस समय क्रिकेट प्रेमियों में आईपीएल और टी-20 को लेकर उत्साह है. उसी तरह लोकतंत्र के महापर्व में भी लोगों को भाग लेने के लिए प्रेरित करने का काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बूथ अवेयरनेस फोरम करेगा मतदाताओं को जागरूक, जानिए आयोग की क्या है तैयारी - Lok Sabha election 2024

यह भी पढ़ें: मिशन 80 प्रतिशत: महिलाओं की ग्रामसभा में बंपर वोटिंग का निर्णय, एक दूसरे को वोट देने के लिए करेंगी प्रेरित - lok sabha election 2024

यह भी पढ़ें: पलामू के वल्नरेबल मतदान केंद्रों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, मतदाताओं से मिलकर बढ़ाया उत्साह - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.