गया: बिहार के बोधगया में मतदाता जागरूकता को ले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वीप की स्टेट आइकॉन मैथिली ठाकुर ने महाबोधि संस्कृति केंद्र में देश भक्ति गीत गाकर मतदाताओं से वोट देने की अपील की और वोट करने का संकल्प दिलाया. मैथिली ठाकुर खुद भी पहली बार वोट डालेगी, जिसे लेकर वह काफी उत्सुक है.
गया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम: स्वीप की स्टेट आईकॉन मैथिली ठाकुर ने मतदाताओं को जागरूक किया. इस दौरान मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां भी हुई. मैथिली ठाकुर ने देशभक्ति गीत गाकर मतदाताओं को वोट देने की अपील की.मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति का लोगों ने काफी आनंद लिया. इसमें काफी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए. मतदाता जागरूकता के लिए संस्कृति गतिविधियों के कार्यक्रम के बीच मैथिली ठाकुर ने लोगों को वोट करने का संकल्प भी दिलाया.
मैथिली ठाकुर ने दिलाई मतदान की शपथ: मैथिली ठाकुर ने महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में उपस्थित मतदाताओं को वोट करने की शपथ दिलाई. एक स्वर में सभी ने कहा कि देश की लोकतांत्रिक मर्यादा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की प्रक्रिया को निर्भीक होकर धर्म, जाति, समुदाय एवं अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
"पहली बार मैं भी वोट करूंगी. इसे लेकर वह काफी उत्सुक हूं. वोट हमारा अधिकार है और हमें हर हाल में वोट डालना चाहिए." -मैथिली ठाकुर, स्वीप की स्टेट आईकॉन
कौन है मैथिली ठाकुर: लोक गायिका मैथिलि ठाकुर मधुबनी की रहने वाली है.मैथिली ठाकुर ने देश विदेश में अपनी मधुर आवाज के जरिए करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रही है. यही वजह है कि बड़े से बड़े मंच पर इन्हें परफॉर्म करने का मौका दिया जा रहा है. मैथिली भाषी मैथिली सिर्फ मैथिली में ही गीत नहीं गाती बल्कि भोजपुरी, हिंदी, पंजाबी, सूफी, राजस्थानी समेत कई भाषाओं में गीत गा चुकी हैं. मैथिली ठाकुर को पिछले 3 महीने के अंदर बिहार के 3 संस्थानों ने आईकॉन बनाया है.
ये भी पढ़ें
होली की खरीदारी करने मैथिली ठाकुर परिवार संग पहुंची खादी मॉल, बोलीं- 'बालूचरी साड़ियां खूब भाती है'