नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर देशभर में चुनाव प्रचार जोरों पर है. पहले चरण के मतदान के बाद अब तमाम राजनीतिक पार्टियां आगे के प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं. इस बार के चुनाव में राम मंदिर और सनातन धर्म जैसे मुद्दों को जमकर उठाया जा रहा है. इस बीच किन्नर अखाड़ा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मां पवित्रा नंद गिरी ने भी सनातन धर्म व चुनाव को लेकर बयान दिया है.
उन्होंने कहा है कि किसी भी चुनाव में धर्म और जाति के आधार पर वोट की राजनीति नहीं करनी चाहिए. राजनीतिक पार्टियों का अपना एजेंडा होता है और उसी के आधार पर वह रणनीति के तहत लोगों के बीच पहुंचती है. लेकिन राजनीतिक पार्टियों को धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में जो काम किए हैं, वो सराहनीय हैं और उनका 'अबकी बार, 400 पार' का नारा जरूर पूरा होगा.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में ओवैसी की एंट्री बिगाड़ेगी AAP और कांग्रेस का खेल!, जानें किन-किन सीटों पर AIMIM लड़ेगी चुनाव
उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म को कोई नहीं झुका सकता, ये बच्चा-बच्चा जानता है. हमारी मौजूदा सरकार ने हमें थर्ड जेंडर का कॉलम दिया है, इसलिए मैं उनका धन्यवाद करती हूं. जो किन्नर समाज से बाहर हुआ करते थे, थर्ड जेंडर का कॉलम मिलने के बाद अब हमें लगता है कि हम भी भारतीय हैं. जो काम पीएम मोदी के कार्यकाल में हुए वो अब तक किसी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुए थे.
यह भी पढ़ें-BJP का गढ़ है दक्षिणी दिल्ली सीट, क्या BJP के मजबूत किले में सेंध लगा पाएगी AAP?