ETV Bharat / state

लखनऊ मेट्रो ने जीता सर्वश्रेष्ठ निर्माण परियोजना के लिए विश्वकर्मा पुरस्कार - Vishwakarma Award to Lucknow Metro - VISHWAKARMA AWARD TO LUCKNOW METRO

दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह (Vishwakarma Award to Lucknow Metro) के दौरान उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की लखनऊ परियोजना को सर्वश्रेष्ठ निर्माण परियोजना के तहत विश्वकर्मा पुरस्कार 2024 के खिताब से नवाजा गया. यह पुरस्कार निर्माण उद्योग विकास परिषद (CIDC) की ओर से प्रदान किया जाता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 1:10 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड की लखनऊ परियोजना को सर्वश्रेष्ठ निर्माण परियोजना की श्रेणी में प्रतिष्ठित 15वें निर्माण उद्योग विकास परिषद (CIDC) विश्वकर्मा पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है. यूपीएमआरसी की ओर से निदेशक (वर्कस एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर) सीपी सिंह ने नीति आयोग की तरफ से स्थापित सरकार की ओर से दिए जाने वाले इस पुरस्कार को ग्रहण किया. दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ.

दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह.
दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह.

CIDC ऑडिटर्स ने दिसंबर 2023 में लखनऊ मेट्रो के अंडर ग्राउंड-एलिवेटड मेट्रो स्टेशन और ट्रांसपोर्टनगर डिपो के ठोस एवं मजबूत निर्माण की जांच की. लखनऊ मेट्रो के नाम निर्धारित समय सीमा से 36 दिन पूर्व संपूर्ण नार्थ-साउथ कॉरिडोर (सीसीएस एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया) पर मेट्रो परिचालन सेवा शुरू करने का खिताब है. लखनऊ मेट्रो के नार्थ-साउथ कॉरिडोर में कुल 21 मेट्रो स्टेशन हैं. 15वें (CIDC) विश्वकर्मा पुरस्कार के लिए इस वर्ष कुल 380 निर्माण संस्थानों की तरफ से आवेदन आए थे. निर्माण उद्योग के प्रमुख और CIDC ऑडिटर्स की तरफ से कई माह की गहन-जांच पड़ताल के बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. जिसमें UPMRC की लखनऊ परियोजना को सर्वश्रेष्ठ निर्मित परियोजना के तौर पर पुरस्कृत किया गया.

Vishwakarma Award to Lucknow Metro.
Vishwakarma Award to Lucknow Metro.

लखनऊ मेट्रो ने अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन सीसीएस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य मात्र 19 महीने 10 दिन के रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में अपना नाम दर्ज किया है. लखनऊ मेट्रो स्टेशनों के निर्माण कार्य के दौरान पर्यावरण को सबसे अधिक महत्व दिया गया. लखनऊ मेट्रो निर्माण के दौरान 410 पेड़ों को दूसरी जगह स्थानांतरित करने के साथ-साथ डिज़ाइन में बदलाव कर 537 पेड़ों को कटने से भी बचाया गया. लखनऊ मेट्रो की पर्यावरण के प्रति अच्छी प्रथाओं को देखते हुए इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) ने सभी 21 मेट्रो स्टेशनों को प्लेटिनम रेटिंग से प्रमाणित भी किया है. लखनऊ मेट्रो ने निर्माण कार्य के साथ-साथ कस्टमर रिलेशन मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी पिछले कुछ वर्षों में खूब नाम बंटोरा है. लखनऊ मेट्रो ने लोगों के दिन को खास बनाने के लिए यात्रियों के साथ मेट्रो ट्रेन में सेलिब्रेशन का प्रावधान किया है. इसके साथ-साथ शहर के उभरते हुई प्रतिभा को मंच देने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. लखनऊ मेट्रो ने छोटे-मझौले व्यवसायियों और मेक इन इंडिया को बढ़वा देने के लिए मेट्रो स्टेशनों पर स्टॉल लगाने की व्यवस्था की है.

Vishwakarma Award to Lucknow Metro.
Vishwakarma Award to Lucknow Metro.
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने 15वें (CIDC) विश्वकर्मा पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने निर्माण उद्योग विकास परिषद के साथ संयुक्त रूप से भारतीय निर्माण उद्योग के विकास के लिए (सीआईडीसी) की स्थापना की है. यह पुरस्कार निर्माण क्षेत्र उद्योग के लिए बहुत बड़ा सम्मान है. मैं यूपीएमआरसी की पूरी टीम खास तौर पर सिविल टीम को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने के लिए शुभकामनाएं देता हूं.





यह भी पढ़ें : UP Metro News : राजनीतिक दांव पेंच में करोड़ों के घाटे में पहुंच गई मेट्रो, विदेशी बैंक का लोन चुकाना चुनौती

यह भी पढ़ें : लखनऊ मेट्रो के इस कार्ड से वाटर पार्क में मिलेगी फ्री एंट्री, एमओयू साइन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड की लखनऊ परियोजना को सर्वश्रेष्ठ निर्माण परियोजना की श्रेणी में प्रतिष्ठित 15वें निर्माण उद्योग विकास परिषद (CIDC) विश्वकर्मा पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है. यूपीएमआरसी की ओर से निदेशक (वर्कस एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर) सीपी सिंह ने नीति आयोग की तरफ से स्थापित सरकार की ओर से दिए जाने वाले इस पुरस्कार को ग्रहण किया. दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ.

दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह.
दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह.

CIDC ऑडिटर्स ने दिसंबर 2023 में लखनऊ मेट्रो के अंडर ग्राउंड-एलिवेटड मेट्रो स्टेशन और ट्रांसपोर्टनगर डिपो के ठोस एवं मजबूत निर्माण की जांच की. लखनऊ मेट्रो के नाम निर्धारित समय सीमा से 36 दिन पूर्व संपूर्ण नार्थ-साउथ कॉरिडोर (सीसीएस एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया) पर मेट्रो परिचालन सेवा शुरू करने का खिताब है. लखनऊ मेट्रो के नार्थ-साउथ कॉरिडोर में कुल 21 मेट्रो स्टेशन हैं. 15वें (CIDC) विश्वकर्मा पुरस्कार के लिए इस वर्ष कुल 380 निर्माण संस्थानों की तरफ से आवेदन आए थे. निर्माण उद्योग के प्रमुख और CIDC ऑडिटर्स की तरफ से कई माह की गहन-जांच पड़ताल के बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. जिसमें UPMRC की लखनऊ परियोजना को सर्वश्रेष्ठ निर्मित परियोजना के तौर पर पुरस्कृत किया गया.

Vishwakarma Award to Lucknow Metro.
Vishwakarma Award to Lucknow Metro.

लखनऊ मेट्रो ने अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन सीसीएस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य मात्र 19 महीने 10 दिन के रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में अपना नाम दर्ज किया है. लखनऊ मेट्रो स्टेशनों के निर्माण कार्य के दौरान पर्यावरण को सबसे अधिक महत्व दिया गया. लखनऊ मेट्रो निर्माण के दौरान 410 पेड़ों को दूसरी जगह स्थानांतरित करने के साथ-साथ डिज़ाइन में बदलाव कर 537 पेड़ों को कटने से भी बचाया गया. लखनऊ मेट्रो की पर्यावरण के प्रति अच्छी प्रथाओं को देखते हुए इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) ने सभी 21 मेट्रो स्टेशनों को प्लेटिनम रेटिंग से प्रमाणित भी किया है. लखनऊ मेट्रो ने निर्माण कार्य के साथ-साथ कस्टमर रिलेशन मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी पिछले कुछ वर्षों में खूब नाम बंटोरा है. लखनऊ मेट्रो ने लोगों के दिन को खास बनाने के लिए यात्रियों के साथ मेट्रो ट्रेन में सेलिब्रेशन का प्रावधान किया है. इसके साथ-साथ शहर के उभरते हुई प्रतिभा को मंच देने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. लखनऊ मेट्रो ने छोटे-मझौले व्यवसायियों और मेक इन इंडिया को बढ़वा देने के लिए मेट्रो स्टेशनों पर स्टॉल लगाने की व्यवस्था की है.

Vishwakarma Award to Lucknow Metro.
Vishwakarma Award to Lucknow Metro.
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने 15वें (CIDC) विश्वकर्मा पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने निर्माण उद्योग विकास परिषद के साथ संयुक्त रूप से भारतीय निर्माण उद्योग के विकास के लिए (सीआईडीसी) की स्थापना की है. यह पुरस्कार निर्माण क्षेत्र उद्योग के लिए बहुत बड़ा सम्मान है. मैं यूपीएमआरसी की पूरी टीम खास तौर पर सिविल टीम को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने के लिए शुभकामनाएं देता हूं.





यह भी पढ़ें : UP Metro News : राजनीतिक दांव पेंच में करोड़ों के घाटे में पहुंच गई मेट्रो, विदेशी बैंक का लोन चुकाना चुनौती

यह भी पढ़ें : लखनऊ मेट्रो के इस कार्ड से वाटर पार्क में मिलेगी फ्री एंट्री, एमओयू साइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.