नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं पर हमले को लेकर हिंदू संगठन के लोगों में विशेष नाराजगी है. इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली के कंझावला में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ ममुर्दाबाद के नारे लगाए गए. साथ ही श्रद्धालुओं पर हमले न हो इसको लेकर राष्ट्रपति के नाम कंझला कोर्ट में डीएम को ज्ञापन सौंपा गया है.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में यात्री बस पर हुए आतंकवादी हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है. बस में सवार सभी तीर्थयात्री शिव खोड़ी में भोले बाबा के दर्शन के लिए गए थे और वापस कटरा लौट रहे थे. हमले में 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए. दहशतगर्दों ने 30 से 40 राउंड फायर किए और एक गोली बस ड्राइवर को लगी, जिसके चलते बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बस पर दो आतंकवादियों ने हमला किया. माना जा रहा है कि ये दोनों ही पाकिस्तानी आतंकवादी थे. उन्होंने राजौरी और रियासी बॉर्डर के बीच के इलाके में बस को निशाना बनाया. पुलिस का मानना है कि आतंकियों ने जिस इलाके में इस घटना को अंजाम दिया है, वहां आतंकी कमांडर अबू हमजा सक्रिय है. फिलहाल, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
जानककारी के अनुसार, इस घटना के शिकार हुए तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के रहने वाले हैं. बता दें विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा जो प्रदर्शन किया गया इसमें भविष्य में दोबारा ऐसी घटना ना हो इसकी निंदा करते हुए डीएम को ज्ञापन दिया गया है.