रायपुर: दिसंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का माहौल बन रहा है. ऐसे में विष्णुदेव साय ने दो दिसंबर को कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है. दोपहर तीन बजे से नवा रायपुर में यह बैठक होगी. महानदी मंत्रालय में सीएम अपने मंत्रियों के साथ इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में पीएम आवास योजना को लेकर बड़ी चर्चा हो सकती है.
नक्सल पीड़ितों के लिए पीएम आवास पर चर्चा संभव: अभी हाल में मोदी सरकार की तरफ से नक्सल पीड़ितों और सरेंडर कर चुके नक्सलियों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है. बस्तर क्षेत्र के इन दो वर्गों के लिए केंद्र सरकार ने 15 हजार PMAY घरों की मंजूरी दी है. इसको लागू करने के लिए सरकार रणनीति बना सकती है. इस लिहाज से साय कैबिनेट का बैठक अहम हो जाता है.
निकाय चुनाव पर भी मंथन की उम्मीद: साय कैबिनेट की बैठक में निकाय चुनाव को लेकर भी मंथन हो सकता है. बीजेपी ने अभी हाल में अपनी मैराथन बैठक कंप्लीट की है. संगठन और सत्ता का तालमेल बिठाकर बीजेपी ने रायपुर दक्षिण का उपचुनाव जीता. अब नगरीय निकाय चुनाव में जीत पर निशाना लगाने की तैयारी बीजेपी कर रही है. इस लिहाज से इस कैबिनेट मीटिंग पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.
साय सरकार का एक साल होने वाला है पूरा: 13 दिसंबर 2023 को छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार का गठन हुआ था. इसी दिन विष्णुदेव साय सीएम बने थे और विजय शर्मा, अरुण साव डिप्टी सीएम बने थे. साल का एक साल पूरा होने वाला है. ऐसे में सरकार किसी बड़ी योजना का ऐलान कर सकती है. इस लिहाज से भी साय कैबिनेट की मीटिंग पर लोगों की आशाएं हैं.