कांकेर: कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग के लिए वोट मांगने शनिवार को सीएम दुर्गकोंदल पहुंचे. सीएम ने कहा कि हमने जो भी वादा किया था सभी वादा निभाया. सीएम ने कहा कि 100 दिनों में सरकार ने मोदी जी की दो गारंटी पूरी कर दी. जनता को धान का बकाया बोनस दे दिया. दूसरी गारंटी हमने नारी वंदन योजना का पैसा भी जारी कर दिया. सीएम ने कहा कि ये बीजेपी की सरकार नहीं गांव, गरीब और किसानों की सरकार है.
'मोदी की हर गारंटी छत्तीसगढ़ में होगी पूरी': सीएम साय ने कहा कि मोदी जी ने राम मंदिर के निर्माण का वादा भी पूरा किया. साय ने कहा कि मैंने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को कह दिया है कि हर महीने की सात तारीख को महिलाओं के खाते में महतारी वंदन का पैसा आ जाना चाहिए. साय ने कहा कि मैंने तो यहां तक कह दिया है कि अगर एक तारीख को पैसा आ जाए तो और बेहतर होगा.
सभी 11 सीटों पर जीत दिलाने की अपील की: विष्णु देव साय ने कहा कि हमें फिर से मोदी जी को दिल्ली की गद्दी पर बिठाना है. मोदी जी दिल्ली की गद्दी पर रहेंगे तो छत्तीसगढ़ के विकास का काम कभी रुकेगा नहीं. तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है. साय ने कहा कि भोजराज नाग को जिताएंगे तो वो पूरे कांकेर का विकास करेंगे.
कांग्रेस और भूपेश बघेल पर निशाना: साय ने कहा कि पिछली सरकार महादेव सट्टा एप से पैसे वसूलती रही. पिछली सरकार के हाथ से शराब घोटाले से रंगे रहे. अब छत्तीसगढ़ में सत्ता बदल चुकी है. विकास का कोई भी काम किसी भी जिले में रुकेगा नहीं. सीएम ने जनता से कहा कि एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मजा चखाना है.