रायपुर: चुनावी आचार संहिता खत्म होने के बाद से साय सरकार लगातार अफसरों का तबादला कर रही है. 1 जुलाई को विष्णु देव साय सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के चार अफसरों का तबादला कर दिया. जिन अफसरों का तबादला हुआ है वो सभी उप सचिव और अवर सचिव स्तर के अधिकारी हैं. महानदी भवन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि तय समय में सभी ट्रांसफर किए गए अफसर अपने अपने जगहों पर योगदान दें. जारी हुई तबादला सूची के मुताबिक अब नीलम टोप्पो संसीदय कार्य विभाग की उपसचिव बनाई गईं हैं. 30 जून को रियाटर हुए अवर सचिव गृह विभाग के मनोज श्रीवास्तव के स्थान पर अब डीएस धुर्वे को नियुक्त किया है.
- राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर नीलम टोप्पो जो सामान्य प्रशासन विभाग(पूल) में कार्यरत थीं. उनको अब संसदीय कार्य विभाग में भेज दिया गया है.
- राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर राकेश ध्रुव जो सामान्य प्रशासन विभाग के पूल में कार्यरत थे उनको उच्च शिक्षा विभाग में ट्रांसफर किया गया है.
- अवर सचिव कीर्तिवर्धन उपाध्याय जो कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग में तैनात थे उनको अब उच्च शिक्षा के अतिरिक्त भार से मुक्त कर दिया गया है. कीर्तिवर्धन उपाध्याय को अब चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
- अवर सचिव अंजू सिंह जो सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ हैं उनको वर्तमान कार्यों के साथ साथ सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.