पलामू: भाजपा के उम्मीदवार विष्णुदयाल राम 24 अप्रैल को पलामू लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार ममता भुइयां भी 24 अप्रैल को ही अपना नामांकन करेंगी. दोनों उम्मीदवार नामांकन से पहले एक जनसभा करेंगे. दोनों ही उम्मीदवारों के नामांकन में पार्टी के वरीय नेता मौजूद रहेंगे.
भारतीय जनता पार्टी शिवाजी मैदान में एक जनसभा आयोजित करेगी, जिसमें पूर्व सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे. बीजेपी के मीडिया प्रभारी शिव कुमार मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शिवाजी मैदान में जनसभा के बाद नामांकन होगा. इस दौरान जनरल वीके सिंह और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मौजूद रहेंगे.
24 अप्रैल ही को राष्ट्रीय जनता दल हाउसिंग कॉलोनी के मैदान में एक जनसभा का आयोजन करेगा. इस जनसभा में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव समेत शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने कहा कि हाउसिंग कॉलोनी के मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया जायेगा. जनसभा के बाद प्रत्याशी नामांकन के लिए जायेंगे.
दरअसल, पलामू लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण में चुनाव है. चुनाव को लेकर गुरुवार को अधिसूचना जारी हो गयी है और नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. पलामू लोकसभा क्षेत्र में 22,23,222 मतदाता हैं. पलामू लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: अधिसूचना जारी होते ही खूंटी सहित झारखंड की 4 सीटों पर शुरू होगा नामांकन - Lok Sabha election 2024