नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि शराब घोटाले के आरोपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं, जो उनकी अपनी सरकार की जेल है और यदि उनको कोई तकलीफ हो रही है तो इसकी जिम्मेदारी स्वयं उनकी सरकार की है.
वीरेन्द्र सचदेवा ने यह भी कहा है कि हमारी जानकारी के अनुसार, जेल में दो डॉक्टर मुख्यमंत्री केजरीवाल के स्वास्थ्य की नियमित देखभाल कर रहे हैं और न्यायालय के आदेशानुसार, उनको जेल में घर से आई डाइट के अंडे, पूरी, सब्जी, हलवा एवं आम खाने को दिए जाते रहे हैं. सचदेवा ने कहा कि यह डाइट किसी भी डायबिटिक मरीज के लिए अनुचित है.
वीरेन्द्र सचदेवा ने यह भी कहा कि जेल मे बंद केजरीवाल के लिए जन संवेदना जुटाने के लिए आम आदमी पार्टी दवाएं ना मिलने का नौटंकी अभियान चला रही है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता शर्मनाक रूप से बार-बार अरविंद केजरीवाल की तुलना महान स्वतंत्रता सेनानियों से करके देशवासियों का दिल दुखाते हैं. आतिशी को समझना होगा की श्रद्धेय भगत सिंह जी देश की आज़ादी के लिए जेल गए थे और मुख्यमंत्री केजरीवाल भ्रष्टाचार में जेल गए हैं.
ये भी पढ़ेंः