नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी को घेरा है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपने X हैंडल पर पर एक वीडियो शेयर किया है. दावा है कि ये वीडियो 'शीशमहल' का है. वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया. इस शीशमहल में करोड़ों रुपये सिर्फ लग्ज़री के नाम पर खर्चे गए हैं. उन्होंने लिखा
''खुद को आम आदमी कहने वाले अरविंद केजरीवाल की अय्याशी के शीशमहल की सच्चाई हम बताते आए हैं. आज आपको दिखायेंगे भी! जनता के पैसे खाकर अपने लिए 7 स्टार रिजॉर्ट का निर्माण करवाया है. शानदार जिम साउना रूम, मार्बल ग्रेनाइट लाइटिंग की कीमत 1.9 करोड़ है. सिविल वर्क में डेढ़ करोड़ खर्च किए गए. जिम-स्पा के नाम पर 35 लाख रुपये खर्च किए गए.यानि कुल 3 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च किए गए. बच्चों की कसम खाकर सरकारी घर,गाड़ी,सुरक्षा ना लेने का झूठा वादा करने वाले कैसे दिल्ली के टैक्स पेयर्स की कमाई लूट रहें है इतने में दिल्ली का आम आदमी, DDA के 34 EWS Flat, या 15 LIG Flat, या, 150 CNG Auto, या 326 E-Rickshaw खरीद सकता है! भ्रष्टाचार के लाल वाह रे केजरीवाल!! बस और कुछ नहीं कहना!!''
खुद को आम आदमी कहने वाले @ArvindKejriwal की अय्याशी के शीशमहल की सच्चाई हम बताते आए हैं , आज आपको दिखायेंगे भी!
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) December 10, 2024
जनता के पैसे खाकर अपने लिए 7-Star Resort का निर्माण करवाया है!
शानदार Gym-Sauna Room-Jacuzzi की कीमत!
• Marble Granite Lighting→ ₹ 1.9 Cr.
•Installation-Civil… pic.twitter.com/QReaeNMRQ8
दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास, जिसे बीजेपी नेताओं ने शीशमहल नाम दिया है, उसको लेकर पिछले दिनों बीजेपी की ओर से उपराज्यपाल से शिकायत की गई है. दरअसल, दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया और कहा कि पीडब्ल्यूडी के दस्तावेज बताते हैं कि अप्रैल 2022 के बाद वहां कोई काम नहीं हुआ. तो फिर 'शीशमहल' में लगी बेशुमार सुविधाएं कहां से आईं. सबसे चौंकाने वाली बात है सोने की परत वाला कमोड और बेसिन कहां से आया.
वहीं इससे पहले केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने केजरीवाल के पूर्व सरकारी आवास जिसे बीजेपी ने 'शीश महल' का नाम दिया है, कथित अवैध निर्माण और वित्तीय अनियमितताओं के मामले की जांच करने का आदेश दिया था.
ये भी पढ़ें- केजरीवाल के शीशमहल में कहां से आया गोल्ड प्लेटेड कमोड और वॉश बेसिन, भाजपा ने LG से की जांच की मांग
ये भी पढ़ें- Delhi: 'शीशमहल' पर बढ़ सकती हैं अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें, अब लोक निर्माण विभाग करेगा जांच
ये भी पढ़ें- Delhi: केजरीवाल के शीश महल के अंदर है ऐसी सुविधाएं, सामान की लिस्ट आई सामने, भाजपा हमलावर