ETV Bharat / state

अपर नगर मजिस्ट्रेट के बाबू का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, बार संघ के सचिव ने कही यह बात

अपर नगर मजिस्ट्रेट के बाबू का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. Viral Video of Bribery

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 11:06 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 8:02 AM IST

झांसी नगर मजिस्ट्रेट के बाबू का रिश्वत लेते वीडियो वायरल.

झांसी : झांसी में अपर मजिस्ट्रेट के न्यायालय के बाबू का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बार संघ के सचिव केपी श्रीवास्तव ने जूनियर अधिवक्ता से बदसलूकी करने वाले बाबू का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. उन्होंने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अधिवक्ताओं का सम्मान हमेशा बरकरार रखा जाएगा. हालांकि ईटीबी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बार संघ के सचिव केपी श्रीवास्तव के अनुसार गुरुवार को प्रेमनगर थाना पुलिस द्वारा एक आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया था. हमारे जूनियर अधिवक्ता उसी आरोपी की जमानत कराने अपर नगर मजिस्ट्रेट के न्यायालय में गए थे. जहां न्यायिक अधिकारी ने आरोपी की जमानत स्वीकार करते हुए आदेश जारी कर दिया और वह चले गए. इसके बाद वहां तैनात बाबू ने जूनियर अधिवक्ताओं से बदसलूकी की ओर रिश्वत न देने पर आदेश देने से मना कर दिया. इस पर जूनियर अधिवक्ताओं ने उनका रिश्वत लेते वीडियो बना लिया. उन्होंने जिला प्रशासन मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट बाबुओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. वीडियो के मुताबिक अपर मजिस्ट्रेट की खाली कुर्सी के बगल बैठा हुआ बाबू पहले तो 300 रुपये दिए जाने पर गुस्साते हुए वापस कर देता है और बाद उसको जब पांच सौ रुपये दिए जाते हैं तो आरोपी बाबू रख लेता है. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें : घूसखोर बाबू को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : घूसखोर बाबू का वीडियो वायरल, DM ने किया सस्पेंड

झांसी नगर मजिस्ट्रेट के बाबू का रिश्वत लेते वीडियो वायरल.

झांसी : झांसी में अपर मजिस्ट्रेट के न्यायालय के बाबू का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बार संघ के सचिव केपी श्रीवास्तव ने जूनियर अधिवक्ता से बदसलूकी करने वाले बाबू का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. उन्होंने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अधिवक्ताओं का सम्मान हमेशा बरकरार रखा जाएगा. हालांकि ईटीबी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बार संघ के सचिव केपी श्रीवास्तव के अनुसार गुरुवार को प्रेमनगर थाना पुलिस द्वारा एक आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया था. हमारे जूनियर अधिवक्ता उसी आरोपी की जमानत कराने अपर नगर मजिस्ट्रेट के न्यायालय में गए थे. जहां न्यायिक अधिकारी ने आरोपी की जमानत स्वीकार करते हुए आदेश जारी कर दिया और वह चले गए. इसके बाद वहां तैनात बाबू ने जूनियर अधिवक्ताओं से बदसलूकी की ओर रिश्वत न देने पर आदेश देने से मना कर दिया. इस पर जूनियर अधिवक्ताओं ने उनका रिश्वत लेते वीडियो बना लिया. उन्होंने जिला प्रशासन मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट बाबुओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. वीडियो के मुताबिक अपर मजिस्ट्रेट की खाली कुर्सी के बगल बैठा हुआ बाबू पहले तो 300 रुपये दिए जाने पर गुस्साते हुए वापस कर देता है और बाद उसको जब पांच सौ रुपये दिए जाते हैं तो आरोपी बाबू रख लेता है. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें : घूसखोर बाबू को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : घूसखोर बाबू का वीडियो वायरल, DM ने किया सस्पेंड

Last Updated : Feb 16, 2024, 8:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.