ETV Bharat / state

बहन की घर वापसी के साथ वायरल बॉय जसप्रीत ने डोनेट की कार्ट, जानिए क्या है पूरी कहानी - Viral boy Jaspreet

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 29, 2024, 5:05 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल बॉय जसप्रीत की बहन भी घर वापस आ गई है. मां के छोड़ जाने के बाद जसप्रीत ने खाने की रेहड़ी लगाकर अपना और अपनी बहन का भरण-पोषण करना शुरू कर दिया. हालांकि करीब 25 दिन बाद उनकी मां पंजाब से दिल्ली वापस आ गई. क्या है पूरा मामला जानें इस स्टोरी में..

delhi news
वायरल बॉय जसप्रीत (ETV Bharat)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक मासूम बच्चा खाने की रेहड़ी लगाकर अपना और अपनी बहन का भरण-पोषण कर रहा है. उस बच्चे का नाम जसप्रीत है. पिता के देहांत के बाद उनकी मां अपने मायके पंजाब चली गई थी, लेकिन जसप्रीत के वायरल होने की खबर के करीब 25 दिन बाद उनकी मां पंजाब से दिल्ली वापस आ गई है. इसके बाद जसप्रीत की बहन तरनजीत कौर ने मां के साथ रहने से इनकार कर दिया. अब महीने भर अलग रहने के बाद तरनजीत भी वापस आ गई है. इसके चलते अब जसप्रीत काफी खुश है. इसके अलावा उनको उपहार में मिली दो कार्ट में एक कार्ट को उन्होंने दान कर दिया है.

जसप्रीत की मां ने 'ETV भारत' को बताया कि मैं बहुत खुश हूं, अब सभी बच्चे मेरे पास हैं. दिन रात मेहनत कर के दोनों को अच्छी जगह पढ़ाऊंगी और माता पिता-दोनों का प्यार भी दूंगी. इससे पहले सिमरनप्रीत ने बताया था कि जब वह वापस आई तब दोनों बच्चे उनके साथ ही थे. लेकिन बाद में कुछ रिश्तेदारों ने उनकी बेटी को बर्गला दिया. जिस कारण वह अपनी बुआ के घर रहने लगी थी. उन्होंने यह भी कहा था कि जल्द ही वह अपनी बेटी को वापस बुला लेंगी.

सिर्फ अपने मन की सुनी

बुआ के घर से वापस मां के पास आई तरनप्रीत ने बताया कि उन्होंने किसी की बात नहीं सुनी. केवल अपने मन का कहना माना और वापस आ गई. मां के वापस आने के बाद से 20 दिन तक उनसे दूर रही. इस बात का दुख है. वहीं, जसप्रीत ने बताया कि उनको दो लोगों ने कार्ट गिफ्ट की थी. इसमें से तिलक नगर के विधायक जरनैल सिंह द्वारा दी कार्ट का वह खुद इस्तेमाल कर रहे हैं. दूसरी कार्ट को उन्होंने एक जरूरतमंद परिवार को गिफ्ट कर दिया है. वह एक ऐसी महिला को दी गई है जिनके पति का देहांत हो चुका है. तो परिवार में कोई कमाने वाला नहीं था.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया से फेमस हुए 10 साल के जसप्रीत सिंह परिवार की लड़ाई में फंसे, नहीं मिली कोई मदद, वादे रह गए अधूरे

सभी दावे झूठे

सुर्खियों में आने के बाद से जसप्रीत के पास अब तक बॉलीवुड से कई ऑफर आ चुके हैं. अभिनेता अर्जुन कपूर ने पढ़ाई में मदद करने को हाथ बढ़ाया था, जबकि अभिनेता सोनू सूद ने जसप्रीत को हर संभव मदद करने को कहा था, लेकिन हकीकत बिलकुल अलग है. जसप्रीत ने बताया कि कई बड़े-बड़े लोगों ने उनकी मदद करने का दावा किया था. लेकिन अभी तक नाम मात्र की मदद ही मिल पाई है. फिल्मी जगत से जुड़े लोगों के सभी दावे झूठे साबित हो रहे हैं. उनके पास सिर्फ एक बार फोन आया था. इसके अलावा अभी तक कोई फॉलो अप फोन नहीं आया है.

गौरतलब है कि टीबी की बीमारी के चलते 14 अप्रैल 2024 को जसप्रीत के पिता हरदीप सिंह का निधन हो गया था. पति के देहांत के दो दिन बाद उनकी मां सिमरनप्रीत कौर अपने बच्चों को छोड़ पंजाब स्थित मायके चली गई थी. ऐसे में जसप्रीत के ऊपर उनकी बहन तरनप्रीत कौर की जिम्मेदारी आ गई. तभी जसप्रीत ने पेट पालने के लिए पिता की रेहड़ी लगाने का फैसला किया. यहां पर वो कई प्रकार के एग बनाने लगे. इस काम में उनकी बुआ सुमनप्रीत और उनके बेटे गुरमुख ने भी मदद की थी.

ये भी पढ़ें: NSD में 'अपने सपने' से स्पेशल बच्चों ने दिखाई ख्वाबों की दुनिया, नाटक की प्रस्तुति ने दर्शकों का मोहा मन

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक मासूम बच्चा खाने की रेहड़ी लगाकर अपना और अपनी बहन का भरण-पोषण कर रहा है. उस बच्चे का नाम जसप्रीत है. पिता के देहांत के बाद उनकी मां अपने मायके पंजाब चली गई थी, लेकिन जसप्रीत के वायरल होने की खबर के करीब 25 दिन बाद उनकी मां पंजाब से दिल्ली वापस आ गई है. इसके बाद जसप्रीत की बहन तरनजीत कौर ने मां के साथ रहने से इनकार कर दिया. अब महीने भर अलग रहने के बाद तरनजीत भी वापस आ गई है. इसके चलते अब जसप्रीत काफी खुश है. इसके अलावा उनको उपहार में मिली दो कार्ट में एक कार्ट को उन्होंने दान कर दिया है.

जसप्रीत की मां ने 'ETV भारत' को बताया कि मैं बहुत खुश हूं, अब सभी बच्चे मेरे पास हैं. दिन रात मेहनत कर के दोनों को अच्छी जगह पढ़ाऊंगी और माता पिता-दोनों का प्यार भी दूंगी. इससे पहले सिमरनप्रीत ने बताया था कि जब वह वापस आई तब दोनों बच्चे उनके साथ ही थे. लेकिन बाद में कुछ रिश्तेदारों ने उनकी बेटी को बर्गला दिया. जिस कारण वह अपनी बुआ के घर रहने लगी थी. उन्होंने यह भी कहा था कि जल्द ही वह अपनी बेटी को वापस बुला लेंगी.

सिर्फ अपने मन की सुनी

बुआ के घर से वापस मां के पास आई तरनप्रीत ने बताया कि उन्होंने किसी की बात नहीं सुनी. केवल अपने मन का कहना माना और वापस आ गई. मां के वापस आने के बाद से 20 दिन तक उनसे दूर रही. इस बात का दुख है. वहीं, जसप्रीत ने बताया कि उनको दो लोगों ने कार्ट गिफ्ट की थी. इसमें से तिलक नगर के विधायक जरनैल सिंह द्वारा दी कार्ट का वह खुद इस्तेमाल कर रहे हैं. दूसरी कार्ट को उन्होंने एक जरूरतमंद परिवार को गिफ्ट कर दिया है. वह एक ऐसी महिला को दी गई है जिनके पति का देहांत हो चुका है. तो परिवार में कोई कमाने वाला नहीं था.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया से फेमस हुए 10 साल के जसप्रीत सिंह परिवार की लड़ाई में फंसे, नहीं मिली कोई मदद, वादे रह गए अधूरे

सभी दावे झूठे

सुर्खियों में आने के बाद से जसप्रीत के पास अब तक बॉलीवुड से कई ऑफर आ चुके हैं. अभिनेता अर्जुन कपूर ने पढ़ाई में मदद करने को हाथ बढ़ाया था, जबकि अभिनेता सोनू सूद ने जसप्रीत को हर संभव मदद करने को कहा था, लेकिन हकीकत बिलकुल अलग है. जसप्रीत ने बताया कि कई बड़े-बड़े लोगों ने उनकी मदद करने का दावा किया था. लेकिन अभी तक नाम मात्र की मदद ही मिल पाई है. फिल्मी जगत से जुड़े लोगों के सभी दावे झूठे साबित हो रहे हैं. उनके पास सिर्फ एक बार फोन आया था. इसके अलावा अभी तक कोई फॉलो अप फोन नहीं आया है.

गौरतलब है कि टीबी की बीमारी के चलते 14 अप्रैल 2024 को जसप्रीत के पिता हरदीप सिंह का निधन हो गया था. पति के देहांत के दो दिन बाद उनकी मां सिमरनप्रीत कौर अपने बच्चों को छोड़ पंजाब स्थित मायके चली गई थी. ऐसे में जसप्रीत के ऊपर उनकी बहन तरनप्रीत कौर की जिम्मेदारी आ गई. तभी जसप्रीत ने पेट पालने के लिए पिता की रेहड़ी लगाने का फैसला किया. यहां पर वो कई प्रकार के एग बनाने लगे. इस काम में उनकी बुआ सुमनप्रीत और उनके बेटे गुरमुख ने भी मदद की थी.

ये भी पढ़ें: NSD में 'अपने सपने' से स्पेशल बच्चों ने दिखाई ख्वाबों की दुनिया, नाटक की प्रस्तुति ने दर्शकों का मोहा मन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.