नागौर. जिले की मेड़ता सिटी में शुक्रवार रात को किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी भाटा जंग हो गई. इस घटना में 17 लोग जख्मी हो गए. वहीं, इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी और तलवारें भी चलाई गई. पुलिस की ओर से बताया गया कि घटना नागौर के मेड़ता कस्बे के वार्ड संख्या 26 की है, जहां तेलियों के मोहल्ले में दो पक्षों के लोग आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों ही ओर से लोगों ने एक-दूसरे पर हमला शुरू कर दिया, जिसमें 17 लोग जख्मी हो गए.
सभी घायलों को मेड़ता सीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहीं, गंभीर रूप से जख्मी आधा दर्जन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके पर छह थानों की पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
इसे भी पढ़ें - अनाज मंडी में मजदूरों के दो गुटों में हिंसक झड़प, छह जख्मी - Violent clash
जानें कैसे हुई विवाद की शुरुआत : दरअसल, 6 जून को तेलियों के मोहल्ले में बच्चे खेल रहे थे. कुछ बच्चों के बीच साइकिल चलाने को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद उनके परिजन भी आपस में भिड़ गए. विवाद बढ़ने पर इसकी सूचना मेड़ता थाना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत करा दिया, लेकिन देर रात एक पक्ष के कालू खां नामक शख्स ने अपने परिजनों के साथ दूसरे पक्ष के नेमाराम आचार्य के परिवार पर हमला कर दिया. नेमाराम के मकान पर जमकर पत्थरबाजी की गई. इसके बाद सदस्यों पर लाठियों से ताबड़तोड़ हमले किए. वहीं, नेमाराम पक्ष के लोगों ने हमला करने वालों पर धावा बोला. इस हमले में एक पक्ष के 12 तो दूसरे पक्ष के 5 लोग घायल हो गए.
मामले में 21 लोग गिरफ्तार : सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. नागौर एएसपी भी देर रात मेड़ता पहुंचे. तनाव के माहौल के बीच बाजारों को बंद करा दिया गया. साथ ही इलाके में पुलिसकर्मियों की गश्ती बढ़ा दी गई है. मेड़ता रोड, गोटन, पादूकलां, थांवला, कुचेरा और डेगाना थाने से पुलिस और आरएसी जाप्ते ने मोर्चा संभाला है. नेमाराम आचार्य पुत्र रामलाल ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है.