ETV Bharat / state

मंगलौर के टाडा भनेड़ा गांव में लाठी डंडों से मारपीट, वायरल हुआ वीडियो, 10 लोगों के खिलाफ एक्शन - two parties Fight in Mangalore

Tada Bhandeda village fight, two parties Fight in Mangalore मंगलौर के टाडा भनेड़ा गांव में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला करते दिख रहे हैं. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए 10 आरोपियों को हिरासत में लिया है.

Etv Bharat
मंगलौर के टाडा भनेड़ा गांव में लाठी डंडों से मारपीट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 23, 2024, 2:54 PM IST

Updated : Jun 23, 2024, 5:13 PM IST

मंगलौर के टाडा भनेड़ा गांव में लाठी डंडों से मारपीट (Etv Bharat)

रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे. बताया जा रहा है कि इस मारपीट में चार लोग घायल हुए हैं. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए 10 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

बता दें मंगलौर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मंगलौर क्षेत्र में असामाजिक व गुण्डा तत्वों के विरुद्ध मंगलौर कोतवाली पुलिस को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं. इसी बीच दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार एसएसपी ने मामले में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ मंगलौर विवेक कुमार को कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिये हैं.

two parties Fight in Mangalore
10 लोगों के खिलाफ एक्शन (ई़टीवी भारत)

वायरल वीडियो टाडा भनेड़ा गांव का बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया एक पक्ष का भैंसा दूसरे पक्ष की गली में जाने जैसी मामूली सी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ. जिसके बाद विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. जिसके बाद मंगलौर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर शांति भंग करने के आरोप में 10 लोगों आरिफ पुत्र अब्दुल हफीज उम्र 36 वर्ष, राहिल पुत्र युसूफ उम्र 18 वर्ष, आश मोहम्मद पुत्र फुरकान उम्र 21 वर्ष, मतलूब पुत्र शकील अहमद उम्र 25 वर्ष, नफीस पुत्र अनीस अहमद उम्र 45 वर्ष, फुरकान पुत्र मेहरबान उम्र 33 वर्ष, उसमान पुत्र शमीम उम्र 26 वर्ष, इमरान पुत्र मेहरबान उम्र 35 वर्ष, अनस पुत्र मोहसीन उम्र 32 वर्ष, अरमान पुत्र इकबाल उम्र 21 वर्ष को हिरासत में लिया है. सभी आरोपियों के खिलाफ 151 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है. सभी आरोपी मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टाडा भनेडा गांव के निवासी हैं.

पढ़ें- डेढ़ लाख कार्मिकों को मिलेगा कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज का लाभ, बैंकों के साथ साइन होगा एमओयू, मिलेंगे ये फायदे - Dhami cabinet Decisions

मंगलौर के टाडा भनेड़ा गांव में लाठी डंडों से मारपीट (Etv Bharat)

रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे. बताया जा रहा है कि इस मारपीट में चार लोग घायल हुए हैं. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए 10 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

बता दें मंगलौर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मंगलौर क्षेत्र में असामाजिक व गुण्डा तत्वों के विरुद्ध मंगलौर कोतवाली पुलिस को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं. इसी बीच दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार एसएसपी ने मामले में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ मंगलौर विवेक कुमार को कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिये हैं.

two parties Fight in Mangalore
10 लोगों के खिलाफ एक्शन (ई़टीवी भारत)

वायरल वीडियो टाडा भनेड़ा गांव का बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया एक पक्ष का भैंसा दूसरे पक्ष की गली में जाने जैसी मामूली सी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ. जिसके बाद विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. जिसके बाद मंगलौर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर शांति भंग करने के आरोप में 10 लोगों आरिफ पुत्र अब्दुल हफीज उम्र 36 वर्ष, राहिल पुत्र युसूफ उम्र 18 वर्ष, आश मोहम्मद पुत्र फुरकान उम्र 21 वर्ष, मतलूब पुत्र शकील अहमद उम्र 25 वर्ष, नफीस पुत्र अनीस अहमद उम्र 45 वर्ष, फुरकान पुत्र मेहरबान उम्र 33 वर्ष, उसमान पुत्र शमीम उम्र 26 वर्ष, इमरान पुत्र मेहरबान उम्र 35 वर्ष, अनस पुत्र मोहसीन उम्र 32 वर्ष, अरमान पुत्र इकबाल उम्र 21 वर्ष को हिरासत में लिया है. सभी आरोपियों के खिलाफ 151 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है. सभी आरोपी मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टाडा भनेडा गांव के निवासी हैं.

पढ़ें- डेढ़ लाख कार्मिकों को मिलेगा कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज का लाभ, बैंकों के साथ साइन होगा एमओयू, मिलेंगे ये फायदे - Dhami cabinet Decisions

Last Updated : Jun 23, 2024, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.