ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज के स्वागत में बवाल, खूब चले लाठी डंडे - CG WAQF BOARD CHAIRMAN

महासमुंद में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के प्रमुख का स्वागत कार्यक्रम हुआ. यह आयोजन हंगामे और बवाल की भेंट चढ़ गया.

CG WAQF BOARD CHAIRMAN
महासमुंद में महाबवाल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 30, 2024, 4:30 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 5:29 PM IST

महासमुंद: छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सलीम राज सोमवार को महासमुंद के दौरे पर थे. इस दौरे के दौरान मुस्लिम समुदाय के दो गुटों में जमकर हंगामा हुआ. स्वागत को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. स्वागत समारोह में दोनों गुटों के बीच खूब लाठी डंडे चले. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. जैसे ही पुलिस को इस बवाल की सूचना मिली. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और आगे की जांच कर रही है.

सलीम राज के कार्यक्रम में संग्राम: महासमुंद के सर्किट हाउस में सलीम राज पहुंचे थे. यहां समाज में मौजूद नीतियों में कमी को वह उजागर करने आए थे. इस दौरान जैसे ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की. उसके बाद शोर शराबा और हंगामा शुरू हो गया. देखते ही देखते मुस्लिम समाज के दो गुट आपस में उलझ गए. कई लोगों को चोटें आई है. इस दौरान सीजी वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज को एक कमरे में बंद कर दिया गया.

महासमुंद में मारपीट (ETV BHARAT)

महासमुंद के जामा मस्जिद में कब्जे की जमीन को लेकर दो गुटों मे मारपीट हुई है. यह काफी निंदनीय और शर्मिंदगी वाली बात है. जिला प्रशासन ने भी कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये थे. यह दुर्घटना जिला प्रशासन की लापरवाही से पैदा हुई है.- डॉक्टर सलीम राज, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड

इस विवाद के बाद पुलिस की टीम महासमुंद सर्किट हाउस में पहुंची और हंगामे को शांत कराने की कोशिश की. पुलिस का कहना है कि अभी हालात नियंत्रण में है. कोतवाली थाने में बुलाकर दोनों पक्षों की जांच की जा रही है.

छत्तीसगढ़ में नए साल पर बड़ा बदलाव, सड़क और पुल निर्माण की दरें बदली, नया एसओआर जारी

पिछड़ा वर्ग समाज का आंदोलन, बस्तर बंद का आह्वान, निकाय और पंचायत चुनाव में आरक्षण कटौती का आरोप

सखी वन स्टॉप सेंटर में जॉब का मौका, अपने ही जिले में मिलेगी नौकरी

महासमुंद: छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सलीम राज सोमवार को महासमुंद के दौरे पर थे. इस दौरे के दौरान मुस्लिम समुदाय के दो गुटों में जमकर हंगामा हुआ. स्वागत को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. स्वागत समारोह में दोनों गुटों के बीच खूब लाठी डंडे चले. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. जैसे ही पुलिस को इस बवाल की सूचना मिली. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और आगे की जांच कर रही है.

सलीम राज के कार्यक्रम में संग्राम: महासमुंद के सर्किट हाउस में सलीम राज पहुंचे थे. यहां समाज में मौजूद नीतियों में कमी को वह उजागर करने आए थे. इस दौरान जैसे ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की. उसके बाद शोर शराबा और हंगामा शुरू हो गया. देखते ही देखते मुस्लिम समाज के दो गुट आपस में उलझ गए. कई लोगों को चोटें आई है. इस दौरान सीजी वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज को एक कमरे में बंद कर दिया गया.

महासमुंद में मारपीट (ETV BHARAT)

महासमुंद के जामा मस्जिद में कब्जे की जमीन को लेकर दो गुटों मे मारपीट हुई है. यह काफी निंदनीय और शर्मिंदगी वाली बात है. जिला प्रशासन ने भी कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये थे. यह दुर्घटना जिला प्रशासन की लापरवाही से पैदा हुई है.- डॉक्टर सलीम राज, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड

इस विवाद के बाद पुलिस की टीम महासमुंद सर्किट हाउस में पहुंची और हंगामे को शांत कराने की कोशिश की. पुलिस का कहना है कि अभी हालात नियंत्रण में है. कोतवाली थाने में बुलाकर दोनों पक्षों की जांच की जा रही है.

छत्तीसगढ़ में नए साल पर बड़ा बदलाव, सड़क और पुल निर्माण की दरें बदली, नया एसओआर जारी

पिछड़ा वर्ग समाज का आंदोलन, बस्तर बंद का आह्वान, निकाय और पंचायत चुनाव में आरक्षण कटौती का आरोप

सखी वन स्टॉप सेंटर में जॉब का मौका, अपने ही जिले में मिलेगी नौकरी

Last Updated : Dec 30, 2024, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.