कोरबा : जिले के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनबिर्रा गांव में बीती रात दो गुटों में झड़प हो गई, जिसके बाद से गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. झड़प के दौरान घायल नाबालिग को इलाज के लिए कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया है.
दो गुटों में टकराव की क्या है वजह ? : पुलिस के मुताबिक, करतला थाना क्षेत्र के गांव नोनबिर्रा की यह घटना है. आरोप है कि एक कार्यक्रम को देखने के दौरान भीड़ में धक्का मुक्की हुई. इसी बीच कुछ नाबालिगों ने लगभग 17 साल के नाबालिग किशोर को जलते हुए अंगारों पर धकेल दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. इस घटना के बाद घायल नाबालिग के परिजनों और अन्य नाबालिगों के लोगों के बीच विवाद हो गया, जो कुछ ही देर बाद झड़प में तब्दील हो गया. इस घटना के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
"नोनबिर्रा गांव में झड़प के बाद परिजनों की शिकायत पर सभी से पूछताछ जारी है. घटना में शामिल सभी आरोपी नाबालिग हैं, इसलिए उन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा. सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है." - यूबीएस चौहान, एएसपी, कोरबा
नाबालिग बुरी तरह झुलसा, इलाज जारी : बीती रात हुए झड़प के बाद कोरबा से एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया. इस घटना में घायल नाबालिग की पीठ अंगारों पर गिरने की वजह से बुरी तरह से झुलस गई है, जिसे इलाज के लिए कोरबा मेडकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गांव पहुंचकर पुलिस कर रही कार्रवाई : परिजनों ने इस घटना की शिकायत करतला थाना में दर्ज कराई है. पुलिस ने नाबालिग को आग में धकेलने वाले अन्य नाबालिगों को पकड़ लिया है. पुलिस सभी गांववालों, घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों और दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने नाबालिग आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया और आगे वैधानिक कार्रवाई कर रही है.