रांची: रविवार को रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित उलगुलान न्याय महारैली में हुई मारपीट को लेकर धुर्वा थाना में दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया है. वहीं इस महारैली में बनाए गए पैंप्लेट और पोस्टर को लेकर जेएमएम के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया गया है.
जेएमएम के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला
आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी ने जानकारी दी है. थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि उलगुलान न्याय महारैली के लिए जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने जो पोस्टर्स और पेंप्लेट्स छपवाए थे वो अचार संहिता के खिलाफ है. इसीलिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर जेएमएम पार्टी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.
रैली में मारपीट को लेकर एफआईआर दर्ज
वहीं रविवार को रांची में उलगुलान न्याय महारैली में चतरा के कार्यकर्ताओं के बीच में मारपीट और कुर्सी तोड़ने के आरोप में दो लोगों पर नामजद एफआईआर किया गया है. धुर्वा थाना से मिली जानकारी के अनुसार यह बताया गया है कि उलगुलान न्याय महारैली में जो मारपीट हुई, उसको लेकर चतरा के लोकसभा प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के भाई गोपाल नंद त्रिपाठी ने थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है.
उलगुलान न्याय महारैली को लेकर दो अलग-अलग थाना में दो अलग अलग मामले दर्ज हुए हैं. धुर्वा थाना से मिली जानकारी के अनुसार रैली में मारपीट का मामला धुर्वा थाना में दर्ज कराया गया है. वहीं आचार संहिता से जुड़ा मामला रांची के कोतवाली थाना में दर्ज कराई गयी है. फिलहाल दोनों मामले पर पुलिस छानबीन कर रही है, जल्द ही पूरे मसले पर वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रिपोर्ट पेश की जाएगी.