गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवान विनेश फोगाट के कांग्रेस ज्वाइन करने और हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने पर जुबानी हमला बोला है. शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब कांग्रेस के षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया है. जब दिल्ली में जंतर-मंतर पर पहलवानों ने आंदोलन शुरू किया था तभी हमने कहा था कि इसके पीछे कांग्रेस का हाथ है. इस षड्यंत्र के पीछे दीपेंद्र और भूपेंद्र हुड्डा का हाथ है.
वही पूर्व सांसद ने कहा कि फाइनल स्क्रिप्ट कांग्रेस कार्यालय में लिखी गई अब जनता फैसला करेगी. इन लोगों ने खेल, खिलाड़ियों और हमारा अपमान और महिला खिलाड़ियों का अपमान किया है. मैंने नहीं कांग्रेस ने खिलाड़ियों का अपमान किया है. चुनाव लड़ने और प्रचार पर बृजभूषण बोले, अगर पार्टी कहेगी तो चुनाव प्रचार करूंगा. भाजपा में नेताओं का अकाल नहीं है. अभी मैं चुनाव नहीं केस लड़ रहा हूं. इन लोगों ने खेल को कैप्चर कर लिया. उसी का परिणाम भगवान ने दिया है.
विनेश बाद में बोलेंगी की उनके साथ षडयंत्र हुआ. एक दिन कांग्रेस भी पछताएगी. विनेश के वजह से कुश्ती को बहुत नुकसान हुआ है. अभी हाल ही में ट्रायल में एक दिन में किसी खिलाड़ी का दो कैटेगरी में ट्रायल नहीं हो सकता लेकिन, विनेश ने दिया. उसके बावजूद आपने देखा कि ट्रायल में हार रही मध्य प्रदेश महिला खिलाड़ी 6- 1 से जीत रही थी तो खेल रुकवाकर रेलवे रेफरी बेइमानी से पास किया.
ये भी पढ़ेंः VIDEO : मंच पर फूट-फूटकर रोए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, बोले- कांग्रेस ने मुझे फंसाया