विराटनगर (कोटपूतली). लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर संवाद कर रहे हैं. विराटनगर में भाजपा के राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे जयपुर ग्रामीण के दौरे पर रहे. आंतेला के निजी होटल में भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और चुनावों को लेकर चर्चा की. उन्होंने जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर मेहनत करने की बात कही. साथ ही, सहस्त्रबुद्धे ने भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने और बूथ स्तर पर मजबूती की बात कही. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि राजस्थान में 25 सीटों पर जीत के साथ देश में तीसरी बार मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है.
इस दौरान केबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा में जीरो टॉलरेंस की नीति है. अगर किसी पर कोई जांच चल रही है, तो वह जांच चलती रहेगी. उससे साफ होकर निकालना, उस व्यक्ति की ही जिम्मेदारी है. विकसित भारत में महिलाओं और युवाओं की भूमिका पर बोलते हुए राठौड़ ने कहा आज दुनिया में व्यापार और सर्विस इंडस्ट्री के लिए भारत के युवाओं को तैयार करना तथा नारी शक्ति को अर्थव्यवस्था के साथ सामाजिक और राजनीतिक व्यवस्था में जोड़ना अगले 25 साल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह भारत के बदलाव में महत्वपूर्ण कदम होगा. नारी शक्ति और युवाओं का भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है. इस दौरान पूर्व विधायक निर्मल कुमावत समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.