ETV Bharat / state

तम्बाकू मुक्त होंगे बस्तर के ग्राम पंचायत, जिला प्रशासन की नई पहल - TOBACCO FREE BASTAR CAMPAIGN - TOBACCO FREE BASTAR CAMPAIGN

बस्तर जिले में धूम्रपान मुक्त पंचायत बनाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए गांव गांव में जाकर विशेष गतिविधियां की जाएंगी. ताकि लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा सके.

TOBACCO FREE BASTAR CAMPAIGN
तम्बाकू मुक्त बस्तर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 18, 2024, 7:19 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 7:31 PM IST

बस्तर के ग्राम पंचायतों को तम्बाकू मुक्त बनाने नई पहल (ETV Bharat)

जगदलपुर : बस्तर जिले में धूम्रपान मुक्त पंचायत बनाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत पंचायत सचिवों को कोटपा अधिनियम की जानकारी दी गई और उन्हें धूम्रपान मुक्त पंचायत बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. बस्तर जिले के 433 पंचायतों में से 7 पंचायतों को पहले चरण में शामिल किया गया है.

धूम्रपान मुक्त पंचायत का उद्देश्य : जानकारी के मुताबिक, इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और पंचायतों में धूम्रपान मुक्त वातावरण सुनिश्चित करना है. इस प्रयास में स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य विभागों की निगरानी समिति गठित की जाएगी, जो अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेगी.

"जिले में 433 ग्राम पंचायत हैं. इन ग्राम पंचायतों में से 7 विकासखंडों में 1-1 ग्राम पंचायत को चिन्हाकित किया गया है, जो हाइवे के किनारे और स्कूल के किनारे स्थित है. इस ग्राम पंचायतों को तम्बाकू मुक्त किया जाएगा." - प्रकाश सर्वे, सीईओ, जिला पंचायत बस्तर

समझाइश के बाद भी तम्बाकू बेचने पर कार्रवाई : पंचायत स्तर पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों जैसे मुनादी, सूचना चस्पा करना और घर-घर जाकर प्रचार किया जाएगा. साथ ही युवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि उन्हें तंबाकू के नुकसान से बचाया जा सके. बस्तर में 55 फीसदी पुरुष और 36 फीसदी महिलाएं तम्बाकू का सेवन करती है.

"हेल्थ डिपार्टमेंट और शिक्षा डिपार्टमेंट के जरिये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही तम्बाकू और इससे बनने वाले प्रोडक्ट को बेचने वाले दुकानदारों को समझाइश दिया जाएगा. यदि उसके बाद भी बेचने पर जब्ती करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी." - प्रकाश सर्वे, सीईओ, जिला पंचायत बस्तर

प्रशासन बस्तर जिले में तंबाकू सेवन के आंकड़ों को कम करना और इसे तंबाकू मुक्त बनाना चाहती है. विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में, जहां तंबाकू सेवन का प्रतिशत अधिक है. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए धूम्रपान मुक्त पंचायत बनाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू कि जा रहा है.

राजनांदगांव में गणेश विसर्जन झांकी देखने उमड़ी भीड़, कई पौराणिक कथाओं की दिखी झलक - GANESH JHANKI
जांजगीर में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, दो आरोपी गिरफ्तार - Janjgir Murder Case
गणेश विसर्जन 2024, स्टील सिटी दुर्ग भिलाई में कड़ी सुरक्षा, डीजे पर रोक - ganesh Visarjan 2024

बस्तर के ग्राम पंचायतों को तम्बाकू मुक्त बनाने नई पहल (ETV Bharat)

जगदलपुर : बस्तर जिले में धूम्रपान मुक्त पंचायत बनाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत पंचायत सचिवों को कोटपा अधिनियम की जानकारी दी गई और उन्हें धूम्रपान मुक्त पंचायत बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. बस्तर जिले के 433 पंचायतों में से 7 पंचायतों को पहले चरण में शामिल किया गया है.

धूम्रपान मुक्त पंचायत का उद्देश्य : जानकारी के मुताबिक, इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और पंचायतों में धूम्रपान मुक्त वातावरण सुनिश्चित करना है. इस प्रयास में स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य विभागों की निगरानी समिति गठित की जाएगी, जो अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेगी.

"जिले में 433 ग्राम पंचायत हैं. इन ग्राम पंचायतों में से 7 विकासखंडों में 1-1 ग्राम पंचायत को चिन्हाकित किया गया है, जो हाइवे के किनारे और स्कूल के किनारे स्थित है. इस ग्राम पंचायतों को तम्बाकू मुक्त किया जाएगा." - प्रकाश सर्वे, सीईओ, जिला पंचायत बस्तर

समझाइश के बाद भी तम्बाकू बेचने पर कार्रवाई : पंचायत स्तर पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों जैसे मुनादी, सूचना चस्पा करना और घर-घर जाकर प्रचार किया जाएगा. साथ ही युवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि उन्हें तंबाकू के नुकसान से बचाया जा सके. बस्तर में 55 फीसदी पुरुष और 36 फीसदी महिलाएं तम्बाकू का सेवन करती है.

"हेल्थ डिपार्टमेंट और शिक्षा डिपार्टमेंट के जरिये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही तम्बाकू और इससे बनने वाले प्रोडक्ट को बेचने वाले दुकानदारों को समझाइश दिया जाएगा. यदि उसके बाद भी बेचने पर जब्ती करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी." - प्रकाश सर्वे, सीईओ, जिला पंचायत बस्तर

प्रशासन बस्तर जिले में तंबाकू सेवन के आंकड़ों को कम करना और इसे तंबाकू मुक्त बनाना चाहती है. विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में, जहां तंबाकू सेवन का प्रतिशत अधिक है. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए धूम्रपान मुक्त पंचायत बनाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू कि जा रहा है.

राजनांदगांव में गणेश विसर्जन झांकी देखने उमड़ी भीड़, कई पौराणिक कथाओं की दिखी झलक - GANESH JHANKI
जांजगीर में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, दो आरोपी गिरफ्तार - Janjgir Murder Case
गणेश विसर्जन 2024, स्टील सिटी दुर्ग भिलाई में कड़ी सुरक्षा, डीजे पर रोक - ganesh Visarjan 2024
Last Updated : Sep 18, 2024, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.