बहरोड. कोटपुतली बहरोड जिले के शाहजहांपुर क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं होने से नाराज व्यापारियों ने ग्रामीणों के साथ गुरुवार को थाने का घेराव कर विरोध जताया. इस दौरान बाजार भी बंद रहे. ग्रामीणों का कहना था कि चोरी की वारदातों की रोकथाम नहीं हो रही.
संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नाहर सिंह चौहान ने बताया कि क्षेत्र में बीते दिनों चोरी की आधा दर्जन वारदातें हो गई. पुलिस ने अब तक उनमें से एक का भी खुलासा नहीं किया है. चोरी की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ व्यापारियों ने बाज़ार बन्द रखा. बाद में नारेबाजी करते हुए शाहजहांपुर थाने का घेराव किया. इस दौरान ग्रामीण भी मौजूद थे. व्यापारियों ने चोरों को गिरफ़्तार करने की मांग करते हुए थाना परिसर में धरना दिया. वे मौके पर उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.
पढ़ें: सरिस्का में पर्यटकों के सामने पैंथर ने किया लंगूर का शिकार
उन्होंने बताया कि चोर बीते दिनों कस्बे के पत्थर मार्केट स्थित एक दुकान का शटर तोड़कर 30 नई बैटरी, 8 इनर्वटर सहित 62 हजार की नकदी चुरा ले गए.इस वारदात के बाद चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए थे. चोर बीते एक माह में आधा दर्जन से अधिक घर व स्थानों सहित वाहनों की बैटरियां चोरी कर ले गए थे. पुलिस ने इन सभी मामलों में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है. घटना को लेकर व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर की. ग्रामीणों को थानाधिकारी ने जल्द से जल्द से चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली है. बदमाशों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है.