कानपुर: कानपुर जिले के घाटमपुर इलाके के कुदौली गांव में "रोड नहीं तो वोट नहीं" का बैनर लगाकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. जिसमें ग्राम प्रधान के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए. ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. ग्रामीणों का कहना था कि वह बीते एक वर्ष से लगातार सड़क बनवाने के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं. लेकिन किसी ने भी उनकी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया. मौके पर नरवल एसडीएम ऋषभ वर्मा पहुंचे. जिनको ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने कुंदौली से चिल्ली तक जर्जर लिंक मार्ग को दिखाया. जिसपर एसडीएम ने आठ दिनों के अंदर पैच वर्क करवाने का आश्वासन दिया है. साथ ही ग्रामीणों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और शत प्रतिशत मतदान करने की भी अपील की. इस दौरान साढ़ इंस्पेक्टर सुधीर कुमार भी मौजूद रहे.
ग्रामीणों ने SDM को दिखाया विवादित रास्ता: कुंदौली से चिल्ली तक जर्जर मार्ग पर पैच वर्क कराने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने एक और मांग एसडीएम के सामने रखी. ग्राम प्रधान पति अनिल निगम सहित ग्रामीणों ने एसडीएम ऋषभ वर्मा को लगभग दो किलोमीटर पैदल चलवाकर गांव के अंदर एक विवादित सड़क दिखाकर बनवाने की मांग की है. एसडीएम ने सड़क निर्माण का विरोध कर रहे लोगों से विरोध करने की वजह पूछी तो, लोगों ने उन्हें बताया कि वह जमीन उनकी है. जिसका मामला कानपुर सिविल कोर्ट में चल रहा है. एसडीएम ने दोनों पक्षों को कार्यालय में बुलाया है. नरवल एसडीएम ऋषभ वर्मा ने बताया की लिंक मार्ग की समस्या के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को पैच वर्क करवाने के लिए बोल दिया गया है. वहीं विवादित सड़क मामले पर कहा कि दोनों पक्षों को कार्यालय बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें :सात के बजाय तीन से चार चरणों में होना चाहिए लोकसभा चुनाव, देश का समय और पैसा बचताः मायावती