बांका: बिहार के बांका जिले में एक ऐसा भी इलाका है जो मूल सुविधाओं से भी वंचित है. इस इलाके के लोगों को काफी समय से एक पुल का इंतजार है. जिसपर ना तो सरकार का ध्यान जा रहा है. ना ही प्रशासन का. ऐसे में ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.
पुल निर्माण नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित: मिली जानकारी के अनुसार, बांका के जयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत अर्न्तगत दोनिहार गांव स्थित नदी पर पुल का निर्माण नहीं होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण लगातार अपना विरोध जता रहे हैं. लेकिन इनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है.
आने-जाने में होती है मुश्किल: कोल्हासार गांव के सुरेश यादव समेत कई लोगों ने सरकार से उक्त नदी पर पुल का निर्माण करने के लिए कई बार अपील की है. लेकिन उन्हें सिर्फ असफलता ही हाथ लगी है. बताया जा रहा कि ग्रामीणों को बरसात के दिन में कहीं आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
स्कूल जाने के लिए भी सोचना पड़ता: ग्रामीणों की मानें तो वर्षा के कारण जब नदी में पानी भर जाता है तो गांव वाले को कई प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ता है. नदी पर पुल नहीं होने के कारण गांव के विद्यार्थी को स्कूल जाने के लिए भी सोचना पड़ता है.
150 से अधिक घर प्रभावित: बता दें कि दोनिहार गांव में 150 से अधिक घर है. इन सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण विजय यादव ने बताया कि इस नदी के उपर पुल बन जाने से इस मार्ग से गुजरने वालों को काफी सुविधा होगी.
"चुनाव के टाइम में सभी प्रतिनिधि आते है और पुल बनाने का वादा करते है. लेकिन अभी तक पुल नहीं बना है. बच्चे को स्कूल जाने में परेशानी होती है. अगर ज्यादा बारिश हो जाती है तो बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते है. इस बार चुनाव में हम लोग पुल दो वोट लो का नारा लेकर सड़क पर उतरेंगे." - सुरेश यादव, ग्रामीण
इसे भी पढ़े- अररिया में मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा शहरी क्षेत्र का यह इलाका, आज भी चचरी पुल से आवागमन करते हैं लोग